1627257078_pic.jpg

Whatsapp Multi Device Support iOS Apple iPhone: iPhone यूजर्स हो जाओ खुश! आ गया WhatsApp में वो फीचर जिसका था बेसब्री से इंतजार, ऐसे करें चेक – whatsapp multi device support ios beta update for apple iphone users know how to check you get it or not

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Whatsapp Multi Device Support iOS: कुछ समय पहले इस बात की पुष्टि हुई थी कि Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस फीचर को जल्द लाया जाएगा। याद करा दें कि इस महीने (जुलाई) के शुरुआत में WhatsApp Andorid के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया गया था जिस वजह से Apple iPhone यूजर थोड़े नाखुश थे लेकिन अब आईफोन यूजर्स के लिए भी अंतत: कंपनी ने इसी फीचर को बीटा वर्जन के लिए जारी कर दिया है।

इस बात की जानकारी व्हाट्सऐप डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फीचर को सभी WhatsApp iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है बल्कि कुछ ही यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया गया है तो ऐसे में संभव है कि आपको बीटा अपडेट मिल भी सकता है और नहीं भी।

Amazon और Flipkart Sale में Redmi Note 10 समेत इन 8 रेडमी मोबाइल्स पर छूट, 15 हजार से कम में ले आएं घर

अब आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा कि आप कैसे इस बात को चेक करें कि आपको अपडेट मिला है या नहीं तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे लेकिन इससे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके Apple iPhone में व्हाट्सऐप बीटा वर्जन मौजूद हो।

क्या है Whatsapp Multi Device Support?
अगर आप नहीं जानते हैं आखिर व्हाट्सऐप का यह फीचर क्या काम करता है तो बता दें कि इस फीचर की मदद के यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 कनेक्टेड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्राइमरी डिवाइस की जरूरत नहीं है जी हां, प्राइमरी डिवाइस की बैटरी खत्म हो जाए और फोन बंद भी हो जाए तब भी आप लैपटॉप, टैबलेट आदि अन्य डिवाइस पर अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे।

Realme Days Sale में Realme 8 5G समेत इन 6 दमदार फोन्स पर जबर्दस्त छूट, 6,000 रुपये तक बचाएं

गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल इस WhatsApp Feature को पब्लिक यानी सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है क्योंकि यह स्टेबल नहीं अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी पहले इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट करेगी और बग आदि आने पर उन्हें रिमूव कर फिर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट जारी करेगी।

ऐसे कीजिए चेक
1) सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
2) इसके बाद व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं।
3) इसके बाद लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर जाएं, याद दिला दें कि इससे पहले यह ऑप्शन WhatsApp Web/Desktop नाम से आता था।

Poco F3 GT vs OnePlus Nord 2: 30 हजार से कम बजट में किस पर दांव लगाना सही? देखें कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट

4) अगर यहां पर आपको मल्टी-डिवाइस की एक नई Row नजर आती है इसका मतलब आप अपने आईफोन में मल्टी-डिवाइस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको ऑप्शन नहीं मिलता तो संभव है कि जब सभी बीटा यूजर्स के लिए अपडेट जारी हो आपको भी यह फीचर मिले।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top