[ad_1]
Amazon और Flipkart Sale में Redmi Note 10 समेत इन 8 रेडमी मोबाइल्स पर छूट, 15 हजार से कम में ले आएं घर
अब आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा कि आप कैसे इस बात को चेक करें कि आपको अपडेट मिला है या नहीं तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे लेकिन इससे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके Apple iPhone में व्हाट्सऐप बीटा वर्जन मौजूद हो।
क्या है Whatsapp Multi Device Support?
अगर आप नहीं जानते हैं आखिर व्हाट्सऐप का यह फीचर क्या काम करता है तो बता दें कि इस फीचर की मदद के यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 कनेक्टेड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्राइमरी डिवाइस की जरूरत नहीं है जी हां, प्राइमरी डिवाइस की बैटरी खत्म हो जाए और फोन बंद भी हो जाए तब भी आप लैपटॉप, टैबलेट आदि अन्य डिवाइस पर अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे।
Realme Days Sale में Realme 8 5G समेत इन 6 दमदार फोन्स पर जबर्दस्त छूट, 6,000 रुपये तक बचाएं
गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल इस WhatsApp Feature को पब्लिक यानी सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है क्योंकि यह स्टेबल नहीं अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी पहले इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट करेगी और बग आदि आने पर उन्हें रिमूव कर फिर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट जारी करेगी।
ऐसे कीजिए चेक
1) सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
2) इसके बाद व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं।
3) इसके बाद लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर जाएं, याद दिला दें कि इससे पहले यह ऑप्शन WhatsApp Web/Desktop नाम से आता था।
4) अगर यहां पर आपको मल्टी-डिवाइस की एक नई Row नजर आती है इसका मतलब आप अपने आईफोन में मल्टी-डिवाइस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको ऑप्शन नहीं मिलता तो संभव है कि जब सभी बीटा यूजर्स के लिए अपडेट जारी हो आपको भी यह फीचर मिले।
[ad_2]
Source link