Whatsapp Joinable Group Call new whatsapp Feature: मिस हो गई WhatsApp ग्रुप कॉल, तो No Tension! आया मजेदार फीचर, बिना किसी की मदद के ऐसे करें ज्वाइन – whatsapp joinable group call feature finally rolls out for users know whatsapp feature details
[ad_1]
ये भी पढ़ें-तगड़ी बैटरी वाला Infinix का सस्ता फोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी समेत इन खूबियों से लैस, कीमत है बहुत कम
लेकिन अब और नहीं, व्हाट्सऐप ने यूजर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और दूसरों की मदद के बिना व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल ज्वाइन करने के लिए नए WhatsApp Joinable Group Calls फीचर को जारी किया है।
इस नए WhatsApp Feature की मदद से यूजर्स देख पाएंगे कि कौन सी कॉल्स उन्होंने मिस कर दी है और Calls टैब में जाकर अगर कॉल चल रही है तो आसानी से ज्वाइन ऑप्शन पर टैप कर ग्रुप कॉल को ज्वाइन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-मैसेज भेजने पर नहीं आया Blue Tick, तो ऐसे पता करें सामने वाले ने आपका WhatsApp मैसेज पढ़ा या नहीं, जानें कमाल की ट्रिक
इस नए फीचर के साथ यूजर को न्यू कॉल इंफो स्क्रीन भी दिखाई देगी और यह स्क्रीन इस बात को दर्शाएगी कि कॉल में कौन-कौन से मेंबर्स हैं, साथ ही कौन-कौन से ऐसे इनवाइटेड यूजर्स हैं जिन्होंने कॉल को ज्वाइन नहीं किया है।
नोट: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह नया फीचर WhatsApp Group Video और वॉइस कॉल्स दोनों के लिए है।
[ad_2]
Source link