UP मे होगा NPR मोबाइल App से होगा Update जाने date

UP मे होगा NPR ,मोबाइल App से होगा Update जाने Date

UP मे होगा NPR-उत्तर प्रदेश में 15 मई से 30 जून 2020 के बीच मकानों का सूचीकरण और उनकी गणना होगी। इसी दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को भी अपडेट किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है।

निदेशक जनगणना नरेन्द्र शंकर पांडेय ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से राजभवन में मिलकर उन्हें जनगणना 2021 की तैयारियों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि पहले चरण में मकानों की गणना के बाद दूसरे चरण में 9 से 28 फरवरी 2021 के बीच जनगणना की जाएगी।

UP मे होगा NPR
UP मे होगा NPR

जनगणना के दोनों चरणों का काम मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इससे जनगणना के आंकड़े बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे। अभी जनगणना कार्य के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली अनुदेश पुस्तिकाओं की प्रतियों का सेट राज्यपाल को दिया।

इसे भी पढे 

प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान की जयंती मनाने की तैयारी जाने कहा मनाया जाता है 

इस दौरान निदेशक जनगणना के साथ जनगणना निदेशालय के उपनिदेशक एके राय व अरुण कुमार तथा सहायक निदेशक डॉ. गौरव कुमार पांडेय भी मौजूद थे। राज्यपाल ने जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। NPR के बारे जाने

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!