UP Exam UGC Guideline को ध्यान मे रख कर होगा Exam का फैसला
UP Exam UGC Guideline:यूपी सरकार एक-दो दिन में करेगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का फैसला।
प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाओं पर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। राज्य सरकार यह निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित गाइडलाइन के आधार पर करेगी।
जबकि पहले से जारी गाइडलाइन में यूजीसी ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया था।
जबकि यूपी की विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को लेकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति ने परीक्षाएं नहीं कराने और छात्रों को औसत अंक देकर प्रोन्नत करने की संस्तुति की थी।
हालांकि इस रिपोर्ट के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया था कि यूजीसी की गाइडलाइन आने के बाद निर्णय किया जाएगा।
सभी विद्यार्थियों का हित देखते हुये निर्णय लिया जाएगा
उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग का कहना है कि प्रदेश में कुछ विश्वविद्यालयों ने परिणाम जारी कर दिया है तो हैं तो कुछ में आंशिक परीक्षा हुई है और कुछ में बिल्कुल भी नहीं।
ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों में एक समान निर्णय लागू करना कठिन है। लिहाजा कोई भी निर्णय लेने से पहले विद्यार्थियों और शिक्षा का हित देखा जाएगा।
विश्वविद्यालयों ने 2 जुलाई को परीक्षा स्थगित किया था
राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को जुलाई में वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद लखनऊ विवि और कुछ अन्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया।
मगर, तनेजा कमेटी की रिपोर्ट का खुलासा और शासन से इस पर कोई निर्णय नहीं होने पर विश्वविद्यालयों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी। अब यूजीसी की नई गाइडलाइन और राज्य सरकार के निर्देशानुसार फिर से परीक्षा कार्यक्रम तैयार करना होगा।
इसे भी पढे
UGC Guideline के अनूशार अंतिम वर्ष या अंतिम टर्म का होगा Exam पढे पूरी खबर
अगर आप DDU Gorakhpur यूनिवरसिटि से है तो official को देखे
Sourse:amarujala