Ssc Exams: Now Prepare For Ssc With This Free Course Subscription, Today Is The Last Day Of Registration, Safalta – Ssc Exams: अब सफलता के फ्री कोर्स से होगी Ssc की पक्की तैयारी, आज है रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन
[ad_1]
सार
Safalta.com ने एक विशेष SSC कोर्स की शुरुआत की है जिसमें आपको मिलता है 200 घंटे से ज़्यादा की वीडियो क्लासेज के साथ और भी बहुत कुछ। खास बात यह है कि इस कोर्स का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन केवल आज यानि 24 मई के लिए ही उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस Safalta एप को डाउनलोड करना होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
आज के समय में ज्यादातर युवाओं को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की नौकरी सबसे ज्यादा आकर्षित करती है इसलिए कई छात्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि हर साल लाखों नौजवान SSC में निकली नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं लेकिन ज्यादातर छात्र पहले एग्जाम से ही बाहर हो जाते हैं। इसलिए इसकी लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए www.safalta.com ने एक विशेष SSC कोर्स की शुरुआत की है जिसमें आपको मिलता है 200 घंटे से ज़्यादा की वीडियो क्लासेज के साथ और भी बहुत कुछ। खास बात यह है की इस कोर्स का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन 24 मई को सभी प्रतियोगी छात्रों को एकदम निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए आपको बस Safalta एप को डाउनलोड करना होगा।
इतना सब मिलेगा कोर्स में फ्री:-
200 से भी अधिक घंटों की वीडियो क्लासेस
100 से ज्यादा पीडीएफ स्टडी नोट्स
सभी विषयों की अलग-अलग क्लास
दिल्ली की अनुभवी फैकल्टी से गाइडेंस पाने का मौका
युवाओं को कहां-कहां मिलते हैं मौके
लगभग हर वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन देश के युवाओं के लिए हजारों पदों पर भर्तियां निकालता है जिसमें देश के सुरक्षाबलों से लेकर कई उच्च स्तरीय विभागों के पद शामिल हैं। एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियां कुछ इस तरह से हैं।
SSC- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
SSC- CHSL
SSC- GD (कांस्टेबल)
SSC- CGL
क्या है इन एग्जाम की चयन प्रक्रिया
SSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ज्यादातर भर्तियों में चयन प्री और मेंस परीक्षाओं के आधार पर किया जाता है।
कैसे करें परीक्षाओं की तैयारी
अगर आप भी SSC के किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या आने वाले दिनों में एसएससी की किसी नौकरी के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको आज से ही इसकी लिखित परीक्षाओं की तैयारी की शुरुआत कर लेनी चाहिए। इसके लिए परीक्षार्थी www.safalta.com के द्वारा चलाए जा रहे इस खास कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। इस कोर्स का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन केवल आज (24 मई ) को ही उपलब्ध है।
इस कोर्स को सब्सक्राइब करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें www.safalta.com/ssc-complete-video-course और पाएं 30 दिन के लिए मुफ्त SSC वीडियो कोर्स।
[ad_2]
Source link