[ad_1]
हाइलाइट्स
- लेटेस्ट फीचर्स से होगा लैस
- कीमत 2000 से होगी कम!
- फिटनेस बैंड की अच्छी डिमांड
Realme Band 2 Launch Date Price Specs India: भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच समेत अन्य ढेरों सेगमेंट में अपना जलवा बिखेरने वाली पॉपुलर कंपनी Realme बस एक मामले में बाकी टेक कंपनियों से पीछे है और वह है Fitness Band सेगमेंट। अब तक 50 से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी रियलमी ने बस एक फिटनेस लॉन्च किया है, जो कि Realme Band है। अब रियलमी के अगले फिटनेस बैंड लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जी हां, जल्द ही Realme Band 2 लॉन्च होने जा रहा है, जिसके बारे में सबसे खास बात ये सामने आ रही है कि इसकी कीमत काफी कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें-Realme GT Master Edition से 21 को उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले देखें कीमत और सारी खूबियां
फिटनेस बैंड की डिमांड
माना जा रहा है कि रियलमी अन्य प्रोडक्ट्स की तरह ही फिटनेस बैंड सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है। दरसअल, रियलमी ने बीते 2 साल के दौरान कई सारी स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसकी भारत और चीन समेत अन्य देशों में अच्छी बिक्री होती है। हेल्थ के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ने की वजह से फिटनेस बैंड की भी डिमांड बढ़ रही है और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से लोग स्मार्टवॉच की जगह फिटनेस बैंड को तरजीह देते हैं।
ये भी पढ़ें-मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला नया फोन Nokia XR20 इस महीने होगा लॉन्च, देखें इमेज और फीचर्स
दिखेंगे लेटेस्ट फीचर्स
सेकेंड जेनरेशन Realme Band 2 की खूबियों के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक इंच से ज्यादा बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और मल्टीपल स्पोर्ट मोड और फेस वॉच समेत कई खूबियां दिख सकती हैं। हाल ही में इस बैंड को Bluetooth SIG साइट पर RMW2010 मॉडल नंबर से देखा गया था। आने वाले समय में इसकी खूबियों की जानकारी सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें-कम दाम में Airtel Xstream Fiber के 3 बेस्ट प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ बहुत कुछ फ्री
फिलहाल आपको बता दूं कि Realme Band में 0.96 इंच का LCD डिस्प्ले था। इस बैंड में कई शानदार फीचर्स हैं। रियलमी बैंड को पिछले साल लॉन्च किया गया था। रियलमी के अपकमिंग फिटनेस बैंड की एमआई, हुवावे, ऑनर, वनप्लस और सैमसंग समेत अन्य ब्रैंड के फिटनेस बैंड से टक्कर होगी।
ये भी पढ़ें-1000 रुपये से कम में Jio Fiber के बेस्ट प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट, कॉलिंग और 15 OTT Apps फ्री
[ad_2]
Source link