1624955739_pic.jpg

realme 7 pro price in india and specifications: दमदार फीचर्स सस्ते में! 34 मिनट में फुल चार्ज होने वाले Realme 7 Pro पर 4,000 रुपये की छूट, आज आखिरी मौका – realme 7 pro on discount last day today grab the deal know realme mobile price, specs

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Smartphones under 20000: हर कोई यही चाहता है कि बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला Mobile काश कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होता तो क्या ही बात होती, अगर आप भी शानदार फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Realme 7 Pro स्मार्टफोन को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है लेकिन आज इस ऑफर का आखिरी दिन है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Realme Mobile फोन को 4,000 रुपये की भारी छूट के साथ आज खरीदने का आखिरी मौका है। आइए आपको बताते हैं कि छूट के बाद रियलमी 7 प्रो का कौन सा मॉडल किस दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

realme 7 pro

Mobiles under 20000: जानें ऑफर के बारे में

Realme 7 Pro Specifications

  • रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: रियलमी 7 प्रो में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 720G SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज है, अच्छी बात यह है कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
  • डिस्प्ले: इस Realme Phone में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, बता दें कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।

गजब है Infinix Concept Phone 2021, सिर्फ 10 मिनट में चार्ज हो गया 0 से 100%, वीडियो में देखें फोन का जलवा

  • कनेक्टिविटी:जीपीएस, वाई-फाई 802.11एसी, 4जी VoLTE, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बता दें कि फोन 5जी सपोर्ट नहीं करता है।
  • कैमरा: इस Realme Smartphone के रियर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, पोर्टेट शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
  • बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। Realme की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, 34 मिनट में फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, यानी बहुत ही गजब की फास्ट चार्जिंग इस फोन के साथ आपकी मिलेगी।

Realme 7 Pro Price in India
इस Realme Mobile के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर अभी ग्राहकों को 4000 रुपये की छूट मिलेगी, डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 15,999 रुपये तो वहीं, 8 जीबी रैम/128GB वेरिएंट को 4000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

realme 7 pro offer

Mobiles under 20000: जानें ऑफर के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)

4,000 रुपये की छूट का फायदा सीमित समय के लिए है और आज इस ऑफर का आखिरी दिन है, यानी छूट का फायदा आज 29 जून तक ही उठाया जा सकता है।

डील्स देख मन में फूटेगा लड्डू! Monsoon Dhamaka Sale में 43 से 55 इंच तक के Smart Tv मॉडल्स पर 36,991 रुपये तक बचाएं

Realme 7 Pro Offers
MobiKwik के जरिए भुगतान पर 350 रुपये का Cashback तो वहीं Freecharge के जरिए भुगतान पर 75 रुपये का कैशबैक है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बजाज फिनसर्व की तरफ से 3 और 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

और वेरिएंट

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Scroll to Top