realme 3rd anniversary sale discount on smart tv: Realme Smart Tv पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे लाजवाब ऑफर्स भी, आज ही उठाएं फायदा – 32 inch realme smart tv and 43 inch android tv on discount in realme 3rd anniversary sale
[ad_1]
आप भी बड़ी स्क्रीन वाला टीवी मॉडल नहीं बल्कि 32 इंच वाला टीवी खरीदना चाहते हैं और डिस्काउंट के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि अभी आपके पास इस टीवी मॉडल को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है।
11 जून को भारत में लॉन्च होगा Tecno का ये शानदार फोन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये खास फीचर्स
टीवी की खूबियों की बात करें तो इसमें क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, बेजल-लेस अल्ट्रा ब्राइट एलईडी डिस्प्ले, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स, 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, गूगल असिस्टेंट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज जैसी खासियतें हैं। 1,000 रुपये की छूट के बाद इस टीवी मॉडल को 15,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ऑनलाइन क्लास के लिए कम बजट में बढ़िया फीचर्स वाले लैपटॉप मॉडल्स, देखें पूरी लिस्ट
43 inch Realme Android Tv Price in India
रियलमी के 43 इंच वाले मॉडल में ग्राहकों को बेजल-लेस अल्ट्रा ब्राइट एलईडी डिस्प्ले, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां मिलती हैं।
दमदार प्रोसेसर से लैस होंगे Realme X9 और Realme X9 Pro, स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक, जानें डीटेल्स
इन खूबियों से लैस Realme Tv को अभी आपके पास सस्ते में खरीदने का मौका है, जी हां यह मॉडल 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
पैमेंट ऑफर्स: Paytm के जरिए भुगतान पर 500 रुपये तक का Cashback, MobiKwik के जरिए भुगतान पर 200 रुपये तक का कैशबैक और Freecharge से भुगतान पर 75 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है।
[ad_2]
Source link