[ad_1]
ये भी पढ़ें-डेटा जल्दी खत्म होने की टेंशन भगाओ दूर! फटाफट देखें अनलिमिटेड डेली डेटा वाले 9 प्लान्स , आपके लिए हैं बेस्ट
Headphones में ग्राहकों को EBEL यानी एन्हांस्ड बास एक्सट्रा लाउड ड्राइवर्स, डुअल कनेक्टिविटी के साथ लॉसलेस ऑडियो के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट करता है। कंपनी अपने इस डिवाइस के साथ इन-बिल्ट माइक के साथ AUX कैबल देती है।
तो वहीं PlayGo BH22 को डुअल एक्वालाइजर के साथ उतारा गया है जो डीप बास और नॉर्मल मोड के बीच स्विच हो सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, PlayGo 22 में 500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हेडफोन्स पर ग्राहकों को कुछ बटन भी मिलेंगे जिनकी मदद से वह म्यूजिक सुनते वक्त ट्रैक चेंज, वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल कंट्रोल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Youtube पर क्या देखा किसी को नहीं होगी कानोकान खबर, ऐसे करें Android फोन से अपनी यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट
PlayGo BH22 Price in India: इस ब्लूटूथ हेडफोन की भारतीय बाजार में कीमत 2,999 रुपये तय की गई है तो वहीं PlayGo BH47 Price in India की कीमत करें तो इस डिवाइस को 6,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है।
[ad_2]
Source link