playgo bh22 and playgo bh47 price in india: 35 घंटे तक की तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ आए दो नए Wireless Headphones, मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानें कीमत – playgo bh22 and playgo bh47 wireless headphones launched offer upto 35 hours battery life

[ad_1]

घरेलू Wearable ब्रांड PlayGo ने ग्राहकों के लिए दो नए Wireless Headphones लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि कंपनी ने PlayGo BH47 और PlayGo BH22 को लॉन्च किया है। इन Bluetooth Headphones को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और ऑफलाइन ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा।

PlayGo BH47 हेडफोन्स में क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, कंपनी का दावा है कि यह लेटेस्ट डिवाइस सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक साथ देते हैं और इन्हें चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। PlayGo BH47 हेडफोन्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें-डेटा जल्दी खत्म होने की टेंशन भगाओ दूर! फटाफट देखें अनलिमिटेड डेली डेटा वाले 9 प्लान्स , आपके लिए हैं बेस्ट

Headphones में ग्राहकों को EBEL यानी एन्हांस्ड बास एक्सट्रा लाउड ड्राइवर्स, डुअल कनेक्टिविटी के साथ लॉसलेस ऑडियो के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट करता है। कंपनी अपने इस डिवाइस के साथ इन-बिल्ट माइक के साथ AUX कैबल देती है।

तो वहीं PlayGo BH22 को डुअल एक्वालाइजर के साथ उतारा गया है जो डीप बास और नॉर्मल मोड के बीच स्विच हो सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, PlayGo 22 में 500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हेडफोन्स पर ग्राहकों को कुछ बटन भी मिलेंगे जिनकी मदद से वह म्यूजिक सुनते वक्त ट्रैक चेंज, वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Youtube पर क्या देखा किसी को नहीं होगी कानोकान खबर, ऐसे करें Android फोन से अपनी यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट

PlayGo BH22 Price in India: इस ब्लूटूथ हेडफोन की भारतीय बाजार में कीमत 2,999 रुपये तय की गई है तो वहीं PlayGo BH47 Price in India की कीमत करें तो इस डिवाइस को 6,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!