Orenburg Indian Hostel में लगी आग जाने पूरी खबर

Orenburg Indian Hostel में लगी आग जाने पूरी खबर

Orenburg Indian Hostel: Orenburg, Russia -ये खबर सोमवार 7 /11  रात लगभग 23 :00 बजे की है आप को बता की खबर लिखे जाने तक इसमें किसी को क्षति नहीं पहुंची है। सभी लोग सुरक्षित है आग पर पूरी तहर से काबू पा लिया गया है।

मौके पर 10 फायर ब्रिग्रेड की गाड़िया आग पर पूरी से काबू पा लिए। आप को बताते चले की ये 9 मजिल ईमारत है जिमे चौथे मजिल पर आग लगी थी। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण का कोई पता नहीं चला।

Orenburg Indian Hostel
Orenburg Indian Hostel

ऑरेनबर्ग क्षेत्र के लिए रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के मुख्य निदेशालय के अनुसार, आग नौ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लगी थी। छात्रावास के निवासियों ने खुद को खाली कर लिया। सौभाग्य से, उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई।

आग के खिलाफ लड़ाई 10 फायर ब्रिगेड, आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के 24 कर्मचारियों द्वारा की गयी है। 23.00 बजे आग का प्रसार रुक गया, आग स्थानीय था।

Orenburg Indian Hostel
Orenburg Indian Hostel

आग पर पूरी तरह से 23 :40 बजे पर काबू पा लिया गया।

Source 

Video के लिए यहा Click करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!