Orenburg Indian Hostel में लगी आग जाने पूरी खबर
Orenburg Indian Hostel: Orenburg, Russia -ये खबर सोमवार 7 /11 रात लगभग 23 :00 बजे की है आप को बता की खबर लिखे जाने तक इसमें किसी को क्षति नहीं पहुंची है। सभी लोग सुरक्षित है आग पर पूरी तहर से काबू पा लिया गया है।
मौके पर 10 फायर ब्रिग्रेड की गाड़िया आग पर पूरी से काबू पा लिए। आप को बताते चले की ये 9 मजिल ईमारत है जिमे चौथे मजिल पर आग लगी थी। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण का कोई पता नहीं चला।
ऑरेनबर्ग क्षेत्र के लिए रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के मुख्य निदेशालय के अनुसार, आग नौ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लगी थी। छात्रावास के निवासियों ने खुद को खाली कर लिया। सौभाग्य से, उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई।
आग के खिलाफ लड़ाई 10 फायर ब्रिगेड, आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के 24 कर्मचारियों द्वारा की गयी है। 23.00 बजे आग का प्रसार रुक गया, आग स्थानीय था।
आग पर पूरी तरह से 23 :40 बजे पर काबू पा लिया गया।