Oppo Reno 6 and Reno 6 Pro Expected Specifications: Oppo Reno 6 और Reno 6 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स – oppo upcoming smartphone oppo reno 6 and reno 6 pro may launch soon know expected specifications

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • Oppo Reno 6 और Reno 6 Pro जल्द होंगे लॉन्च
  • दी जा सकती है 12GB तक की रैम
  • ड्यूल बैटरी भी होगा एक अहम फीचर

नई दिल्ली। Oppo ने भारतीय बाजारों में अपने बजट स्मार्टफोन के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाई है। Oppo अपने Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। Oppo के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन जानने के लिए पढ़े।

नई दिल्ली। Oppo हमेशा अपने स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर्स देता है जिनका प्राइस काफी कम होता है। यही कारण है कि Oppo के तमाम स्मार्टफोन बाजारों में आसानी से लोगों की नजर में आ जाते हैं। अब इसी कड़ी में Oppo बहुत जल्द पेश करने वाला है अपने दो नए स्मार्टफोन जिनका नाम Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro है। Oppo के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन को अगस्त महीने में या तक बाजारों में उतार सकती है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स की संभावित कीमत।

navbharat timesमात्र 1 रुपये में खरीदें OPPO का स्मार्टफोन, ई-स्टोर हुआ शुरू और सस्ते में मिल रहा सामान
Oppo Reno 6 की संभावित डिटेल्स:

Oppo Reno 6 जिसका मॉडल नंबर PEQM00 है, में 5G कनेक्टिविटी के साथ 65W का चार्जर दिया जा सकता है। वहीं, कुछ ही समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार, इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम, 6.55 इंच OLED स्क्रीन दी जा सकती है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

navbharat timesओप्पो का फ्लैगशिप Oppo Reno 6 Pro फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें खास बातें
Oppo Reno 6 Pro की संभावित डिटेल्स:

Oppo Reno 6 Pro की बात करें तो इसमें डिस्प्ले 6.55 इंच की दी जा सकती है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में ड्यूल बैटरी दे सकती है। इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि 2200 एमएएच की ड्यूल बैटरी इस फोन में दी जा सकती है। Oppo का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को होल-पंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जो फोन की स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड कलर ओएस पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!