[ad_1]
हाइलाइट्स:
- प्रीमियम कंपनी की पहली स्पेशल एडिशन स्मार्टवॉच
- लुक और फीचर्स में काफी शानदार हो सकती है
- स्पेशल एडिशन स्मार्टवॉच की भी अच्छी डिमांड
प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus इस हफ्ते खास लोगों के लिए अपनी पहली स्मार्टवॉच का बेहद खास वेरिएंट OnePlus Watch Cobalt Limited Edition लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में मौजूदा स्मार्टवॉच से बेहतर होगी। 14 मई को लॉन्च की जाने वाली इस स्मार्ट वॉच का कंपनी ने पोस्टर टीजर जारी किया है, जिससे इस लिमिटेड एडिशन वॉच को लेकर लोगों में चर्चा शुरू होने लगी है।
ये भी पढ़ें-अब बाजार में आने वाला है Google Pixel 6 स्मार्टफोन, दमदार डिस्प्ले-कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा
फिलहाल भारत समेत दुनियाभर में जिस वनप्लस वॉच की बिक्री होती है, वह 316L स्टेनलेस स्टील की बनी है, जिसका फ्रेम राउंड शेप है। अब माना जा रहा है कि वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन लुक और क्वॉलिटी के मामले में बेहतर होगी, जो खास लोगों के लिए होगी और इसकी कीमत भी सामान्य वॉच से ज्यादा हो सकती है। फिलहाल भारत में वनप्लस वॉच की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें-अगले हफ्ते भारत में Redmi Note 10S समेत इन कंपनियों के धांसू फोन होंगे लॉन्च
बहुत कुछ खास?
वनप्लस इस हफ्ते 14 मई को अपनी पहली वॉच का लिमिटेड और स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे लगता है कि वनप्लस वॉच कोबाल्ट एडिशन में बहुत कुछ खास होने वाला है। फिलहाल ये जान लेते हैं कि बीते मार्च लॉन्च वनप्लस वॉच में क्या कुछ खास था और इसकी कीमत कितनी है?
ये भी पढ़ें-7500 से भी कम में लॉन्च हुआ 3 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाला Umidigi A11, देखें खूबियां
OnePlus Watch की खूबियां
OnePlus Watch की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ग्लास फ्रंट और स्टील बॉडी वाली यह वॉच IP68 रेटिंग प्राप्त है, जो कि डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट होने का दावा करती है। वनप्लस वॉच में 1.39 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में एक जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज दिया गया है। SpO2, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग समेत ढेरों फीचर्स हैं। मल्टीपल फेस वाली इस स्मार्टवॉच में कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया गया है। 402 एमएएच की बैटरी वाली स्मार्टवॉच को लेकर दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज पर दो हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-20 हजार रुपये से कम में मिल रहे Realme के कई शानदार 5G मोबाइल्स, देखें कीमत और फीचर्स
[ad_2]
Source link