[ad_1]
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Mon, 24 May 2021 12:10 PM IST
जेईई मेन 2021 और नीट 2021 सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (जेईई) 2021 के दो सत्रों और कई अन्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। स्नातक छात्रों के लिए नीट यूजी की परीक्षा अगस्त में शेड्यूल की गई है। वहीं, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, अभी इन परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। नीट परीक्षा देने वाले छात्र अभी तक इस परीक्षा को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं होने की वजह से परेशान हैं। बता दें कि जेईई और नीट दो बड़ी प्रवेश परीक्षाएं हैं। जेईई परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग और नीट के जरिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।
[ad_2]
Source link