NEET Exam Center 2020 किस शहर मे पड़ेगा ऐसे चेक करे
NEET Exam Center : इस आर्टिक्ल के जरिये हम उन सभी को एक बार NEET Exam Center की बार करने वाले है । लेकिन मै आप को बता दु NEET Exam को ले कर अभी कुछ साफ नजर नही आ रहा क्या होगा ।
लेकिन अभी तक 13-09-2020 को तय की गयी दिनांक पर Exam कराये जाने की बात फिक्स है लेकिन Student की तरफ से और इसके साथ अन्य नेतागण भी शामिल है ।
इसके साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री भी इस Student के आवाज को अपने पद और पहुच के जरिये Central Gov तक पहुचाने की प्रयास कर रहे है । एक खास बात चित के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष शिसोदिया जी ने NEET के Student के सवालो का जबाब देते हुये ।
NEET को आगे बढ़ाना चाहिए या और भी विकल्प पर ज़ोर देना चाहिए ऐसे हम इन Student को खतरे मे नही डाल सकते । इसके आगे साथ ही उन्होने ने ये भी आसवस्थ किया की हम भी अपने पद और पहुच के जरिये पूरा प्रयास कर रहे है ।
और जिन स्टूडेंट ने आवाज उठा रहे है वो अपनी आवाज को उठाए सरकार जरूर सुनेगी । हिम्मत नही हारना है आप अपनी आवाज को उठाते रहे ।
इसी के साथ मे आप को बता से बीते कुछ दिन पहले 11 Student ने NEET को Postpone करने के लिए सुप्रीम Court मे याचिका डाली थी लेकिन SC ने उसे खारिज कर दिया ।
अब Exam तय समय पर होगा या नही अभी रास्ता साफ होता नजर नही आ रहा है और Exam 13/09/2020 को मान ले तो अब ज्यादा समय भी नही बचा है ।
इसके साथ ही JEE का भी Exam का यही रूप रेखा है जो 01/09/2020 से 06/09/2020 तक समय तय किया गया है इसका भी रास्ता अभी साफ नजर नही आ रहा है ।
लेकिन इन सभी अटकलो के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए । जो भी कुछ होगा सरकार की तय करेगी । लेकिन इन सभी बातों को ले कर student अपनी आवाज रोज उठा रहे लेकिन सरकार है की सुन नही रही है ।
twitter पर प्रतिदिन 50 हजार ट्वीट हो रहे जो ट्रांडिंग मे चल रहे है लेकिन सरकार इसे भी नजरंदाज कर रही है । इन सभी बातों को ले कर अभी असमंजस का स्थिति बनी हुई है ।
इसके साथ ही हम आप को बता दे अगर आप NEET 2020 के Student है और आप जानना चाहते है आपका Exam का Center की शहर मे पड़ेगा तो आप नीचे दिये बातों को फॉलो करे ।
हम आप को बता दे जो भी आप को नीचे बता दे ये सभी NTA NEET के official website के जरिये ही करना है । मै आप को ये भी बता दु इस प्रकार से हमे Exam Center City के बारे मे जानकारी मिल रही है ।
इसके NTA NEET ने Advance Information on Allotment of Center City to the Applicant नाम दिया है । और इसी latter मे नीचे लिखा गया है । उसी लाइन को मै नीचे कोट कर रहा हु ।
“This is NOT the admit card for NEET (UG) – 2020.This is an advance information on allotment of Center City, to facilitate the candidate. The Admit Card shall be issued shortly.”
इसका मतलब ” यह नीट यूजी 2020 का एड्मिट कार्ड नही है । यह उम्मीदवार की सुविधा के लिए केंद्र शहर के आवंटन पर एक अग्रिम सूचना है।जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।”
अब आइये आप को बता दे इस उम्मीदवार की सुविधा के लिए केंद्र शहर के आवंटन पर एक अग्रिम सूचना मे क्या क्या जानकारी दी गयी है ।
Application Number: | XXXXXXXXX |
Candidate’s Name : | XXXXXXX |
Mother’s Name | XXXXXXX |
Father’s Name : | XXXXXX |
Gender : | Male |
Date of Birth : | XXXXXX |
Category : | XXXXXX |
Date of Examination : | 13.09.2020 |
Timing of Test : | 02.00PM to 05.00PM (IST) |
City of Examination : | XXXXXXX |
उपरोक्त ये सभी डिटेल्स दी गयी है अब आप को बता देते है इसके कैसे चेक करना है ।
इसे चेक करने के लिए आप को NTA NEET के official website पर जाना होगा जो आगे दिये लिंक कर क्लिक करके Direct जा सकते है official site ।
इसके बाद आप को Home Page पर नीचे Green पट्टी पर लिखा होगा Known Your Center City पर क्लिक करने के बाद आप को अपना Application Number और Password को input कर के Login
करने के बाद ही आप को एक Latter Show होगा जिस पर आप को Exam Center City के बारे मे जानकारी मिल जाएगी । आप उस City के अनुशार आप अपनी सुविधा के बारे मे सोच सकते है ।
इसे भी पढे
टेलिकॉम कंपनिया ग्रामीण क्षेत्रों मे सर्विस के नाम पर केवल लूट पढे क्या है समस्या