[ad_1]
हाइलाइट्स:
- अगले महीने भारत में लॉन्च होगा बैटलग्राउंड मोबाइल गेम
- क्राफ्टन का दावा, डेटा सिक्योरिटी और कानूनों का विशेष ध्यान रखेंगे
- पबजी बैन होने के बाद से लोगों को नए रॉयल बैटल गेम का इंतजार
Battlegrounds Mobile India लॉन्च होने से पहले ही इसपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक Ninong Ering ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि गेम डिवेलपर Krafton पबजी को नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में लॉन्च करने जा रही है और यह एक तरह से भारत सरकार और यहां की जनता के साथ धोखा है।
ये भी पढ़ें-गेमर्स के लिए OnePlus Watch का Cyberpunk 2077 Limited Edition 24 को होगा लॉन्च, देखें खूबियां
निनोंग एरिंग ने कहा कि क्राफ्टन पबजी में मामूली बदलाव करके इसे फिर से नए नाम से पेश कर रही है, जो कि भारतीय कानूनों का उल्लंघन है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जो आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें-खराब और सुस्त पड़े लैपटॉप को इन 5 टिप्स से बनाएं सुपरफास्ट, नया खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी
‘लॉन्च होने न दें’
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने कहा कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के बहाने पबजी को नए अवतार में पेश करने की कोशिश की जा रही है और चूंकि यह पबजी ही है, ऐसे में फिर से लाखों यूजर के डेटा संग्रहित किए जाने की साजिश रची जा रही है। विधायक ने कहा कि हमारे युवाओं और बच्चों से जुड़ीं जानकारियां चीन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के जरिये फिर से विदेशी कंपनियों और चीन सरकार को भेजी जाएंगी, जिसका विरोध होना चाहिए और इस गेम को भारत में लॉन्च नहीं होने देना चाहिए। यहां बता दें कि Ninong Ering चीन के घोर आलोचक हैं। चूंकि अरुणाचल प्रदेश की सीमा को लेकर भारत और चीन में लंबे समय तक विवाद देखने को मिला है, ऐसे में एरिंग के इस बयान से विवाद खड़ा होने की गुंजाइश है।
ये भी पढ़ें-स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट! Samsung Galaxy Tablet खरीदने का शानदार मौका, चूके नहीं
भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन जारी है
बीते साल PUBG बैन होने के बाद गेम डिवेलपर Krafton ने बीते दिनों रॉयल बैटल गेम Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने की घोषणा की। यह पबजी और बैटलग्राउंड ग्लोबल वर्जन से काफी अलग होने वाला है। नया गेम लॉन्च करने से पहले क्राफ्टन ने कहा कि इस भारतीय कानून और सभी सरकारी शर्तों को ध्यान में रखते हुए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च किया जाएगा और हमेशा प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा। बीते दिनों भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का प्री-रजिस्ट्रेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें-Airtel यूजर्स के लिए जरूरी खबर! CEO ने कहा- सावधान रहें, नहीं तो साइबर फ्रॉड का हो जाएंगे शिकार
[ad_2]
Source link