micromax in 2b specifications on geekbench: आ रहा है एक और देसी फोन! Micromax IN 2B के कुछ खास फीचर्स आए सामने, गीकबेंच पर लिस्टेड – micromax in 2b specifications spotted on geekbench know details of micromax mobile
[ad_1]
Micromax IN 2B स्मार्टफोन ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 350 और 1204 स्कोर किया है। इस आगामी स्मार्टफोन में यूनिसॉक प्रोसेसर का होना मतलब यह पिछले वर्जन से थोड़ा कमजोर वेरिएंट होगा। Micromax IN 2B के बारे में फिलहाल यही जानकारी सामने आई है लेकिन उम्मीद है कि फोन के अन्य फीचर्स की भी जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आ सकती है।
याद दिला दें कि Micromax In 1b स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Helio G35 SoC का इस्तेमाल किया था और फोन में 6.52 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप था।
[ad_2]
Source link