क्या मनीष कस्यप फिर जायेगे जेल ,जाने कारण ?
बिहार -पत्रकारिता वो नही जो सवाल पूछ लिए और कुछ भी जबाब सुन रहे है , जब तक उस सवाल में क्यो , कब , कैसे ,जैसे सवाल नही किये जायेंगे तब तक ज्यादा बदलवा देखने को नही मिलेगा।
कुछ पत्रकारो के बारे बता रहा हु जो हमारे हिसाव से अच्छे काम कर रहे है । (Manish Kasyap ) मनीष कश्यप सन आफ बिहार इनके बारे में लगभग सभी लोग जानते है । हाल ही में 9 महीने के बाद जेल से वापस आये है , इनका जेल जाने का कारण निकम्मी सरकारो से मजदूरों , किसानों ,गरीबो , असहाय , के लिए सरकार से सवाल पूछना इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना।
ऐसे बहुत से सारे मुद्दे है जो निकम्मी सरकार को रास नही आई । आगे बाते बताते चले इनके यूट्यूब चैनल पर 80 लाख के आसपास सब्सक्राइबर है जो इनका वीडियो देखना और इनको पसंद करते है ।
और यह एक लोकेप्रिय पत्रकार बन चुके है जो गरीबो , मजूदरो , असहाये लोगो की मदत करते है और उनके के दिलो में राज करते है , है। टाइम्स ऑफ अयोध्या के पत्रकार रवि भट्ट है जो इसी प्रकार से ,ओ भी काम करते है जो सरकारो से कड़े शब्दो में सवाल करना , जो हमे ठीक लगता है ,और इनको ऐसा करते रहना चाहिए, इनके भी YouTube चैनेल पर 10 लाख के आस पास लोग जुड़े हुए है।
जो इनका वीडियो देखना पसंद कर है। आइये अब आगे बढ़ते हुए पूर्वांचल की ओर आते है । ऐसे एक और पत्रकार की बात करने जा रहे है। जो ये भी सरकारो से सवाल पूछते है , जमीनी हक़ीक़त क्या उसको सरकारों के सामने लाते है और बड़े ही लगन के साथ अपना काम करते है। विकास गोस्वामी इनका भी YouTube चैनल है जिसका नाम Inside Bharat Tv है।
जिस पर 1.5 लाख के आस पास लोग जुड़े हुए है। इनके पत्रकरिता के लोग कायल है। और भी तमाम ऐसे पत्रकार है जैसे कुमार अविनव भी ऐसे ही पत्रकारिता करते है । ये सब लोग डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए है इनका साधन YouTube है।
जिसके जरिये अपनी और जनता की बताओ को सरकारो तक पहुचाते है । कुमार अविनव Public Platform नाम से YouTube है जिस पर 4 लाख के आस पास लोग जुड़े हुए है ।
और डिजिटल मडिया के पत्रकारों को बात करे तो जनता जंकशन के पत्रकार को कैसे छोड़ सकते है इनका नाम प्रशांत राय है जो अच्छे तरीको से अपना काम करते है ।और मैं इन सभी और इन जैसे पत्रकारों का सराहना करता हु , ये बहुत ही अच्छे काम कर रहे है और करते रहना चाहिए।
जितनी बाते इन लोगो के बारे में लिखा जाये कम ही होगा। ऐसे- ऐसे लोगो जी जरूरत है जो प्रखर हो कर सरकारों से सवाल पूछे और उसके साथ ही बदलाव देखने को मिले।
इस पोस्ट में इतना ही यह पोस्ट कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताये।