[ad_1]
हाइलाइट्स:
- जियो फोन नेक्स्ट का दाम 5 हजार से कम हो सकता है
- नया जियो फोन वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है
- फोन में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिए गए हैं
पिछले हफ्ते हुई रिलायंस की 44वीं सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी ने किफायती 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next से पर्दा उठाया। इस हैंडसेट को गूगल की पार्टनरशिप में बनाया गया है। नया जियो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलेगा। इस फोन में गूगल ऐप्स जैसे जीमेल, ड्राइव, यूट्यूब, मैप्स और प्ले स्टोर पहले से इंस्टॉल दिए जा सकते हैं। जियो फोन नेक्स्ट को किफायती दाम पर लॉन्च किया जाएगा ताकि 2G यूजर्स आसानी से 4G पर शिफ्ट हो सकें। इस फोन को देश में 5000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। जानते हैं कि जियो फोन नेक्स्ट पहले से बाजार में मौजूद किन स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।
मिस ना करें ये डील! Vivo V21 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, 2500 रुपये की अतिरिक्त छूट
Jio Phone Next
जियो फोन नेक्स्ट में हैंड्स-फ्री यूज के लिए वॉइस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमैटिक रीड-अलाउड, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑग्युमेंटेड रियलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन टिपिकल बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है और इसमें वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दांयी तरफ दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर सिंगल कैमरा और एलईडी फ्लैश है जबकि स्क्रीन के ऊपर सेल्फी सेंसर दिया गया है। कंपनी ने फोन में फास्ट सॉफ्टवेयर अपेडट और ऑप्टिमाइज़ेशन का दावा किया है। जियो फोन नेक्स्ट की बिक्री देश में 10 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
आइये आपको बताते हैं कि उन 5 सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन्स के बारे में जिनको जियो फोन नेक्स्ट से टक्कर मिलेगी।
धूम मचाएगा नया रेडमी फोन! Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 5000mAh बैटरी
Nokia C3
नोकिया सी3 स्मार्टफोन एचएमडी ग्लोबल का सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन है। हैंडसेट को अगस्त 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है जो 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसमें 3040mAh की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Realme C20
रियलमी सी20 कंपनी का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन है। इसे अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई कस्टम स्किन के साथ आता है। फोन में 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। फोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।
Redmi 9A
रेडमी 9ए शाओमी का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। याद दिला दें कि इसमें 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 X 720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUi 11 कस्टम स्किन और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। रेडमी 9ए में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं।
Lava Z1
लावा ज़ेड1 ‘मेड इन इंडिया’ फोन है और किफायती 4G स्मार्टफोन भी है। हैंडसेट में 5 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा है। फोन को पावर देने के लिए 3100mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 5,199 रुपये है।
itel A23 Pro
आईटेल ए23 प्रो में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में Unisoc 9832E क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 2400mAh की बैटरी दी गई है। आईटेल ए23 प्रो में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,399 रुपये में लिया जा सकता है।
[ad_2]
Source link