1622636169_pic.jpg

Jio Fiber: Broadband Plans: 1Gbps तक की धाकड़ स्पीड के साथ आते हैं Airtel, Mtnl, Jio के ये प्लान्स, साथ में कई फायदें – broadband plan with 1gbps data airtel xstream vip mtnl jiofiber tata sky act spectra

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। अगर आप ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको दमदार स्पीड के साथ ओटीटी बेनिफिट्स भी मिल जाएं तो आपको यह तलाश पूरी हो चुकी है। देश में Airtel XStream VIP Broadband Plan, JioFiber Broadband Plan, Tata Sky Broadband Plan, Act Broadband Plan, Spectra Broadband Plan और सरकार के स्वामित्व वाली MTNL Broadband Plan शामिल है। यहां हम आपको इन सभी कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो कि यूजर्स को 1Gbps की स्पीड मुहैया करवाते हैं।

Airtel XStream का 3999 रुपये वाला VIP ब्रॉडबैंड प्लान: Airtel XStream के 3999 रुपये वाले VIP Broadband Plan में 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉल और STD कॉल मिलती हैं। Airtel XStream का यह ब्रॉडबैंड प्लान 4X4 राउटर के साथ आता है जो कि छोटे ऑफिस में 1Gbps की स्पीड के साथ WiFi कवरेज देता है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Airtel Xstream Premium Content, Zee 5 Premium, Amazon Prime और Netflix का तीन महीने के लिए एक्सेस शामिल है।

धांसू प्लान! Spectra के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 1GBPS स्पीड के साथ 1000GB डेटा, देखें डीटेल
JioFiber का 3999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber के 3999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है। इस प्लान में 1650 रुपये की कीमत वाले मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ 15 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट्स मिलता है। इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema और Zee5 शामिल हैं।

Tata Sky का 3600 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: Tata Sky Broadband अपने यूजर्स को 1Gbps की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान देता है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैधता के साथ आता है। इसके एक महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत 3600 रुपये है। वहीं तीन महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत 10,800 रुपये है। वहीं 6 महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत 19,800 रुपये है, जिसमें 1800 रुपये की बचत होती है। 12 महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत 36,000 है, जिसमें 7200 रुपये की बचत होती है।

समलैंगिक एक्टिविस्ट Frank Kameny को Google ने डूडल बनाकर किया याद, कभी अमेरिकी सरकार ने मांगी थी माफी

MTNL का 1Gbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान: MTNL ने 2019 में 1Gbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान दिल्ली सर्किल के लिए पेश किया था। इस प्लान के फायदों को दिल्ली और मुंबई के यूजर्स उठा सकते हैं। इस प्लान में 1Gbps की स्पीड से 6000GB डाटा मिलता है, जिसकी एक महीने की कीमत 2,990 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को साथ में लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा और किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा 4,990 रुपये वाला प्लान है, जिसमें यूजर्स को 12000GB डाटा मिलता है। इसके अलावा कॉलिंग मिलती है।

Spectra Broadband का 1549 रुपये वाला प्लान: Spectra Broadband के 1549 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से 500GB डाटा मिलता है। वहीं अगर यूजर्स मासिक या वार्षिक प्लान लेते हैं तो उन्हें अनलिमिटेड डाटा मिलता है। Spectra सिर्फ कुछ ही चुनिंदा क्षेत्रों में ऑफर्स देता है।

क्या आप भी हैं PF अकाउंट होल्डर, हो जाएं ALERT! तुरंत खाता करें आधार से लिंक नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

Act Broadband का 5,999 रुपये वाला प्लान: Act Broadband के 5,999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से 2,500GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। Act Broadband का यह प्लान बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में उपलब्ध है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top