[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: हरि User
Updated Wed, 23 Jun 2021 12:50 AM IST
सार
कथित सूची के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों से हर महीने 3.72 लाख की अवैध वसूली होती है। एसपी अजय साहनी ने पूरे मामले की जांच का आदेश एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार को दिया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
चर्चित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के ट्वीटर अकाउंट से चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची को पुलिस महानिदेशक, आईजी वाराणसी, एडीजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को ट्वीट करते हुए इसकी सत्यता की जांच की मांग की गई है। सूची के अनुसार शराब, गांजा, भांग, असलहा, लकड़ी, बस स्टैंड समेत अन्य अवैध धंधा करने वालों से पुलिस हर महीने पैसा वसूलती है। थाने की हर महीने की अवैध आमदनी करीब 3.72 लाख रुपये है। जिस अवैध कारोबारी की जैसी आमदनी है उसी हिसाब से पुलिस ने वसूली के लिए रेट तय किया है।
रिटायर्ड आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जौनपुर के चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची कहीं से मुझे मिली थी। उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी है।
विस्तार
चर्चित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के ट्वीटर अकाउंट से चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची को पुलिस महानिदेशक, आईजी वाराणसी, एडीजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को ट्वीट करते हुए इसकी सत्यता की जांच की मांग की गई है। सूची के अनुसार शराब, गांजा, भांग, असलहा, लकड़ी, बस स्टैंड समेत अन्य अवैध धंधा करने वालों से पुलिस हर महीने पैसा वसूलती है। थाने की हर महीने की अवैध आमदनी करीब 3.72 लाख रुपये है। जिस अवैध कारोबारी की जैसी आमदनी है उसी हिसाब से पुलिस ने वसूली के लिए रेट तय किया है।
90 हजार रुपये तक होती है वसूली
रिटायर्ड आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जौनपुर के चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची कहीं से मुझे मिली थी। उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी है।
थाना चंदवक, जौनपुर की कथित वसूली लिस्ट व कतिपय अन्य सूचनाएं
कुल कथित वसूली रु० 3.72 लाख/माह
कृ निष्पक्ष सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें.@dgpup @Uppolice @jaunpurpolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi pic.twitter.com/Kha86MbHzc
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 22, 2021
[ad_2]
Source link