1622527783_pic.jpg

iphone 12 mini lowest price ever: छूट ना जाए मौका! सबसे फास्ट चिपसेट वाले iPhone 12 Mini को छूट में खरीदने का सुनहरा मौका – iphone 12 mini on lowest price ever gets bumper discount on amazon india

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • मिनी आईफोन में 5.4 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले है
  • इस स्मार्टफोन में ए14 बायोनिक चिपसेट है
  • हैंडसेट में ड्यूल-कैमरा सिस्टम दिया गया है

नई दिल्ली
अगर आप बड़ी स्क्रीन की जगह छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन चाहते हैं और आपकी चाहत iPhone 12 Mini है। तो आप ऐमजॉन इंडिया रुख कर सकते हैं। ऐमजॉन पर iPhone 12 Mini को छूट और ऑफर्स में लिया जा सकता है। आईफोन 12 मिनी पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। इस मिनी आईफोन में फास्ट चिपसेट और 256 जीबी तक स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

iPhone 12 Mini: कीमत और ऑफर्स
iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन इंडिया पर 61,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,900 और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट प्रॉडक्ट रेड, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और वाइट कलर में मिलता है।

Google Photos में आज से नहीं मिलेगी अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज, जानें देनें होंगे अब कितने पैसे

बात करें ऑफर्स की तो फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी फोन पर दिया जा रहा है। ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर प्राइम मेंबर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।

Paytm यूजर्स ध्यान दें! फेक वेबसाइट कर रही 2000 रुपये कैशबैक का वादा, भूलकर भी ना करें क्लिक

iPhone 12 Mini: स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 Mini में 5.4 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। इस आईफोन में सेरेमिक शील्ड का इस्तेमाल हुआ है यानी यह काफी मजबूत है। आईफोन 12 मिनी में ए14 बायोनिक चिपसेट है। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है।

आईफोन 12 मिनी में अडवांस्ड ड्यूल-कैमरा सिस्टम है जो 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और वाइड कैमरे से लैस है। कैमरा नाइट मोड, डीप फ्यूज़न, स्मार्ट HDR 3, 4K डॉल्बी विज़न HDR रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। इस मिनी आईफोन में नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी डॉल्बी विज़न HDR रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। फोन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आथा है। आईफोन 12 मिनी MagSafe एक्सेसरीज के साथ वायरलेस चार्जिंग फोन में होम स्क्रीन पर रीडिजाइन विज़ट के साथ iOS मिलता है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Report Suspicious Claims for NEET (UG) 2025
NTA NEET UG 2025 के लिए संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया
NEET UG 2025 Latest Update
NEET (UG) 2025: NTA ने जारी की परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना पर्ची
NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
Scroll to Top