1625757641_pic.jpg

huawei band 6 price in india and specifications: Huawei Band 6: लॉन्च हुआ आपकी सेहत का ख्याल रखने वाला फिटनेस बैंड, फ्री में मिलेगा Bluetooth Speaker भी – huawei band 6 fitness band launched know price get bluetooth speaker free on amazon

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Smart Band under 5000: आप भी एक ऐसा Fitness Band चाहते हैं तो जिसकी कीमत ज्यादा ना हो और दिखने में भी स्टाइलिश लगे तो बता दें कि हुवावे ने अपने नए स्मार्ट बैंड Huawei Band 6 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। डिजाइन की बात करें तो यह आपको बैंड कम और Smartwatch जैसा ज्यादा लगेगा। अगर आप हेल्थ का खास ख्याल रखते हैं तो यह फिटनेस बैंड आपको पसंद आ सकता है क्योंकि इसमें कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं।

इस बैंड में SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन), हार्ट रेट सेंसर, स्लीप और स्ट्रैस मॉनिटरिंग जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह Huawei Band 6 यूजर को रेस्टिंग हार्ट रेट बहुत ज्यादा या बहुत कम होने पर अलर्ट भी करेगा।

ये भी पढ़ें-OnePlus Nord 2 5G: भारत में 22 जुलाई को धमाल मचाने आ रहा धाकड़ मोबाइल, इन सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं फोन

Huawei Band 6 Specifications
इस Fitness Band में 1.47 इंच एमोलेड (194×368 पिक्सल) फुल-व्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 64 प्रतिशत है। बता दें कि इस बैंड की पिक्सल डेंसिटी 282 पिक्सल प्रति इंच है। यह टच स्क्रीन के साथ आता है, इसका मतलब आप बैंड की स्क्रीन को स्मार्टफोन की स्क्रीन की तरह टच से ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

फिटनेस बैंड है और जब बात फिटनेस की हो रही है तो बता दें कि यह बैंड SpO2 यानी ब्लड-ऑक्सीजन लेवल को रियल टाइम मॉनिटर करता है। हुवावे का दावा है कि फिटनेस बैंड पूरे दिन SpO2 मॉनिटर को सुनिश्चित कर सके इसके लिए यह बैंड पावर-सेविंग एल्गोरिथम के साथ Huawei TruSeen 4.0 से लैस है।

Huawei Band 6

Huawei Band 6 Price in India के बारे में जानें (फोटो- अमेजन)

बता दें कि ग्राहक कॉल को रिजेक्ट करना हो या फिर म्यूजिक को कंट्रोल करना या फोन के कैमरा को एक्सेस करना सब अपने बैंड से कर पाएंगे। Huawei का दावा है कि कंटीन्यूअस हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के साथ सिंगल चार्ज पर इस बैंड की बैटरी 14 दिनों तक काम करती है।

ये भी पढ़ें-Itel के दो नए Smart 4K Android Tv लॉन्च, घर में देंगे सिनेमा जैसा मज़ा और मिलेगी दमदार साउंड क्वालिटी, देखें कीमत

Huawei Band 6 में ग्राहकों के लिए 96 वर्कआउट मोड्स जैसे साइकलिंग, आउटडोर एंड इनडोर रनिंग, रोप स्किपिंग आदि और 85 कस्टमाइज्ड मोड्स जैसे बाल गेम्स, फिटनेस, डांसिंग यानी बड़े स्तर पर वर्कआउट ट्रैकिंग ऑफर करता है।

रिटेल बॉक्स में मिलने वाला मैग्नेटिक चार्जर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और यूजर को केवल 5 मिनट चार्ज करने पर टिपिकल यूसेज पर दो दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। यह बैंड ज्यादा भारी नहीं है क्योंकि इसका वजन महज 18 ग्राम है तो यह आपकी कलाई पर ज्यादा भार भी नहीं डालेगा।

ये भी पढ़ें-हाय गर्मी! चिलचिलाती गर्मी में छूट रहे पसीने तो AC की सेहत का रखें ख्याल, घर बैठे ऐसे करें साफ

Huawei Band 6 Price in India

इस Huawei Smart Band को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से 12 जुलाई को शुरू होने वाली Amazon Prime Day Sale में खरीदा जा सकेगा। इस बैंड की भारत में कीमत 4,490 रुपये तय की गई है, इस बैंड के साथ आर्कषक ऑफर भी दिया जा रहा है।

बता दें कि 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हुवावे बैंड 6 खरीदने वाले ग्राहकों को 1,990 रुपये की कीमत वाला Huawei Mini Bluetooth Speaker फ्री गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा। इस बैंड को चार स्टाइलिश कलर्स Amber Sunrise, Forest Green, Graphite Black और Sakura Pink रंग में खरीदा जा सकेगा।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top