1623308082_pic.jpg

how to choose air conditioner: AC Buying Guide: खरीदना है नया Window या Split AC तो इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा घाटे का सौदा – ac buying guide keep these things in mind before purchasing window ac or split ac

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • AC खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान
  • विंडो और स्प्लिट एसी में से चुनें बेहतर
  • एडिशनल फीचर्स पर भी ध्यान देने की जरूरत

AC Buying Guide: गर्मी का मौसम चरम पर आना शुरू हो गया है। लोग तपती और झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए Air Conditioner खरीदते हैं जिससे उन्हें घर पर ठंडा महौल मिल पाए। देखा जाए तो बाजार में लगातार AC विकसित रहे हैं और कई अलग-अलग तकनीकों के साथ इन्हें पेश किया जा रहा है। लेकिन जब आप AC खरीदने जाते हैं तो इन सब नई तकनीकों को देख कंन्फ्यूज हो जाते हैं कि आपके लिए या आपके घर के लिए कौन-सा AC सबसे बेस्ट है। अगर आप अपने घर के लिए एक नया AC तलाश रहे हैं और मार्केट में मौजूद ऑप्शन्स को देख कंफ्यूज हो रहे हैं तो यहां हम आपको AC को खरीदने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए इसकी जानकारी दे रहे हैं।

AC खरीदने से पहले इन बीतों पर दें खास ध्यान:

सबसे पहला स्टेप है Window AC या Split AC। आइए जानते हैं अंतर।

फीचर्स पावर सेविंग कीमत कूलिंग आवाज इंस्टॉलेशन

Window AC के बेनिफिट:

  • Split AC की तुलना में इसे इंस्टॉल करना आसान होता है। एयर ट्यूब्स को छुपाने के लिए दीवारों को ड्रिल करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • छोटे कमरों के लिए बेहतर विकल्प होता है। हालांकि, उस कमरे में खिड़की जरूर होनी चाहिए।
  • सर्दियों के दौरान ब्लोअर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर मॉडल इसमें इन-बिल्ट हीटर उपलब्ध कराते हैं।

Split AC के बेनिफिट:

  • कमरे को तेजी से ठंडा होता है क्योंकि इसमें चौड़े ब्लोअर लगे होते हैं जो ज्यादा मात्रा में ठंडी हवा उपलब्ध कराते हैं।
  • इसका कंप्रेसर कम शोर करता है। इसका कंडेन्सर बाहर लगा होता है।
  • इसके लिए कमरे में खिड़की की आवश्यकता नहीं है। इसे दिवार पर फिट किया जाता है।

AC की कैपेसिटी:

कमरे के मुताबिक, AC का आकार चुनना कुछ मुश्किल हो सकता है। अगर आप बड़े साइज का AC लेते हैं तो वो कमरे को तो जल्दी ठंडा कर देता है लेकिन बिजली की खपत भी अधिक करता है। जबकि एक छोटा AC कमरे को धीरे ठंडा करता है और बिजली की खपत भी ज्यादा करता है। AC की क्षमता कमरे के आकार पर निर्भर करती है। भारत में, एयर कंडीशनर का आकार टन के हिसाब से रेट किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कितने टन के AC में कितनी बिजली खपत होती है।

पावर खपत:

जिन AC की रेटिंग ज्यादा होती है उनकी कीमत भी ज्यादा होती है लेकिन ये कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो AC खरीदने के लिए कुछ ज्यादा पैसा देकर फिर बिजली का बिल बचाया जा सकता है। ज्यातार AC 1 से 5 की रेटिंग के साथ आते हैं। जितने ज्यादा स्टार उतनी कम बिजली खपत। उदाहरण के तौर पर: 5 स्टार वाले AC की तुलना में 3 स्टार वाला AC ज्यादा बिजली खपत करता है।

अन्य फीचर्स:

1. एंटी-बैक्टीरिया फिल्टर से लेकर ऑटो-क्लीन फंक्शन और कॉपर कॉइल तक, AC के लिए बेस्ट फीचर्स माने जाते हैं।
2. ऐसा AC चुनना चाहिए जो आपको गर्मी में कूलिंग और सर्दी में हीटिंग फीचर उपलब्ध कराए।
3. कई AC में डीह्यूमिडीफायर की सुविधा होती है। इससे मानसून के दौरान हवा में अतिरिक्त नमी से छुटकारा मिलता है।
4. स्लीप मोड भी होना चाहिए जो हर घंटे कूलिंग कम करके बिजली बिल को बचाने की सुविधा देता है।
5. AC हवा को ठंडा करने के लिए कॉइल का इस्तेमाल करता है। ऐसे में ऐसा AC लेना चाहिए जिसकी कॉयल कॉपर की हो। इनकी लाइफ लंबी होती है।

इन बातों का दें खास ध्यान:

  • कैपेसिटी
  • एनर्जी एफिशियंसी
  • AC टाइप
  • Split या Window
  • एयर क्वालिटी
  • स्पीड
  • इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस

कीमत: 1 टन के AC की कीमत 25,000 रुपये से शुरू होकर 35,000 रुपये तक जाती है। वहीं, 1.5 टन के AC की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक जाती है। वहीं, 2 टन के AC की कीमत 40,000 रुपये से 52,000 रुपये तक होती है। वहीं, अगर आपको इन्वर्टर AC चाहिए तो आपको अपना बजट कुछ बढ़ाना पढ़ सकता है। बता दें कि अगर आपका रूम 150-160 स्क्वायर फीट का है तो आपके लिए 1 टन का Window AC या 1.5 टन का Split AC सही रहेगा।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top