Happy Holi की इन लोगो ने दी शुभकामनाए साथ कुछ पक्तिया
Happy Holi की आप सभी को TheSuperNews.com की ओर से शुभकामनाए और बधाई । आप सभी जानते है आज पूरे भारतवर्ष मे होली का पर्व बड़े ही शांति भाव तरीके से बनाया जाता है ।
इसी क्रम मे हम सभी एक दूसरे से गले मिलते है साथ मे गुलाल व अवीर का भी उपयोग करते है लेकिन इस बार हम सभी ऐसा करने से बचे है । इसका मुख्य वजह की बात करे तो जो coronavrius का प्रकोप है ।
इसे भी पढे
Coronavirus से कैसे बचे और क्या सावधानिया अपनाए जाने इस रिपोर्ट मे
Vestige Join कैसे करे जाने हिन्दी मे और पैसे कमाए
इसके साथ ही हम सभी एक दूसरे को होली की शुभकामनाए और बधाई भी देते है इसी क्रम मे कुछ लोगो के होली पर अपने विचार के साथ शुभकमाए भेजी है आप भी इसका अनुभूति करे ।
अनुष्का पथोलाजी लैब के डायरेक्टर –अरविंद कुशवाहा ने सभी ग्राम वासियों एवं देश वासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये । एक दूसरे के मिलजुल कर व शांति से होली मनाए और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुये होली मनाए की विचार व्यक्त की ।
अबुज़र मोहसिन (युवा समाजसेवी) ने कुछ पक्तियों के साथ होली की शुभकामनाए
मेरी कलम से…… कविता, इस बार की होली
चलो इस बार की होली
कुछ इस तरह से मनाते हैं।
रिश्तों में बनी
दूरियां मिटाते हैं।
बहुत दिन हुए
अपनों से मिलकर आते हैं।
सब गिले शिकवे भुलाते हैं
किसी रूठे को मनाते हैं।
रोते को हसाते हैं।
गिरते को उठाते हैं।
किसी भूखे को भोजन कराते हैं।
सबके दिलों में प्रेम जगाते हैं।
एक दूजे को मानवता का
रंग लगाते हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
अमित कुमार (अमित कुमार आकाश कुमार वस्त्रालय मनसाछापर बाजार ) की ओर से आप सभी कुछ पक्तियों के साथ सभी ग्राम वासियों एवं देश वासियों को सपरिवार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बधाई व शुभाकांनाए दी
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों🎎का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार !!
कृष्णा विश्वकर्मा (Computer Operator व फैल्क्स डिजाइनर ) की ओर से आप सभी को होली की बधाई व शुभकामनाए दी । और शांतिप्रिय होली मनाने का संदेश दिया ।
विशाल कुशवाहा (B.sc -Ag 4th Year Student) ने सभी को होली की शुभकामनाये देते हुये एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ मिल कर होली पर्व का मजा ले और अपने आस पास सफाई का भी जरूर ध्यान दे ।
अभय विश्वकर्मा (स्टूडेंट ) – ने होली की बधाई सभी को दिये और एक दूसरे के साथ मिलकर होली मनाने की बात कही
Help2support.com के CEO and Founder गोविंद कुशवाहा ने सभी देश वाशियों और मित्रो को होली की ढेरो सारी बधाई व शुभकामनाए देते हुये एक दूसरे के साथ मिलजुल कर और एक दूसरे का सम्मान करते हुये होली का आनंद ले और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे और स्वस्थ रहे इसकी कामना की ।
ज्ञानी सिंह (Teacher) ने कुछ पक्तियों के साथ सभी को होली की बधाई व शुभकामनाए दी
रंगों का यह पावन पर्व आप व आपके परिवार में अनंत सुख,समृद्धि एवं खुशियां लाए।
आपका जीवन हरपल उत्साह,उमंग,प्यार एवं खुशियों के रंगों से सराबोर रहे।
आप व आपके परिवार को रंग-बिरंगी होली की हार्दिक बधाई।