गाव मे नाली ना होने से टूट रहा Inter Locking ग्राम प्रधान का खुला पोल
Gav me nali na होने से टूट रहा Inter Locking- सड़क पर पानी लगना इस प्रकार की समस्या खास कर के तब उजागर होता है जब बरसात का मौसम आता है । ये तो सही है की बरसात का समय है और सड़क पर पानी जम गया ।
वैसे तो ये भी नही होना चाहिए लेकिन जब बिना बरसात के समय भी गाव के सड़क पर पानी लगेगा ये तो समस्या तब और बड़ा बन जाता है । इसकी जीमेदारी किसी है ये तो बताने की जरूरत नही लेकिन आप को बता से की ग्राम पंचायत की जीमेदारी ग्राम प्रधान का है ।
की वो अपने ग्राम सभा के समस्या का निदान करे ना की उसे नजर अंदाज करे अगर ऐसा है तो वो ग्राम प्रधान विकास नही अपनी जीमेदारी से भी पीछे है ।
इस समस्या का समाधान ग्राम प्रधान को अपने स्तर से करना होता है और इसके लिए फ़ंड भी आता है जिससे ग्राम सभा की जो समस्या है उसको हल किया जा सके ।
लेकिन आज के समय भी ऐसी दशा है जहा नाली की समस्या पूर्व की भाति अभी भी बरकरार है । जहा ग्राम प्रधान अपने जीमेदारी से पीछे हट गए है जिससे समस्या का निदान नही हो रहा ।
इस बात समस्या ग्राम प्रधान को जरूर विचार करना चाहिये जिससे इस प्रकार की समस्या का निदान हो सके और अपने क्षेत्र का गाव का विकाश हो सके ।
ऐसे ही समस्या ग्राम सभा खेसिया (सादिक़ मिया के टोला ) जहा विगत वर्षो से नाली की समस्या बना है नाली ना होने के चलते गाव के मुख्य मार्ग पर पानी का जल जमाव होता रहता है ।
पानी की जल जमाव की समस्या से अन्य कई प्रकार की समस्या उत्पन हो रहे है जिससे आम जनता हो उस मार्ग से आने मे तकलीफ तो दे ही रहा है अगर सब कुछ ठीक ना रहा तो वाहन की फिसलना तो तय है । और इस मौके पर किसी की जान भी जा सकती है ।
जल जमाव होने के करना अनेक बीमारी की शुरुवात तो होना है जहा गंदा पानी अगर सड़क पर जाम हो । ऐसी समस्या को देखते हुये भी ग्राम प्रधान तजबून नेशा w/o जमालुद्दीन अंसारी के कान पर जु तक नही रेग रहा ।
कुच्छ लोगो का आरोप है की इस गाव मे राजनीति होने के कारण नाली बनाने मे समस्या आ रही है । जनता नाली नही बनने दे रही । लेकिन क्या किसी गाव मे नाली की समस्या हो और उस गाव मे उस समस्या पर राजनीति हो रही है ।
या सरकारी काम मे आम जनता हस्तक्षेप कर रही है । तो क्या इसका प्रकार के समस्या का कोई हल नही है ? इस प्रकार की समस्या का भी हल है लेकिन ग्राम प्रधान मौन है ।
खेसिया ग्रामसभा (बाबू राम का टोला )
इस प्रकार से ही खेसिया ग्राम सभा (बाबू राम का टोला ) यहा भी विगत वर्षो से नाली की समस्या नही गयी जो गाव का मुख्य मार्ग है । छोटे -छोटे बच्चे इसी मार्ग से स्कूल जाते है । Gav me nali na होने से कभी कभी तो बच्चे इस पानी मे गीर भी जाते है ।
जिससे इनको काफी समस्या होती है जब गाव के मुख्य मार्ग पर पानी का जल जमाव हो जाए । और प्रधान मौन हो ? तो इस प्रकार की समस्या से तो भगवान ही बचा सकते है ।
ऐसी समस्या लगभग खेसिया ग्राम सभा मे कई जगह देखने को मिल रहा है ।
इसे भी पढे
Agri Humic अच्छी फसल और अधिक उपज के लिए किसानो का रामबाण ओरगनिक खाद जाने हिन्दी मे