Famous Actor Jagdeep शोले के ‘सुरमा भोपाली’का निधन
Famous Actor Jagdeep dies:फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।
मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उन्होंने ‘शोले’ फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। परिवार के करीबी मित्र निर्माता महमूद अली ने कहा, ‘उनका बांद्रा के अपने आवास पर रात साढ़े आठ बजे निधन हो गया। आयु संबंधी समस्याओं के कारण वह अस्वस्थ थे।
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं।
Veteran actor Jagdeep dead at 81
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2020
उन्होंने ‘पुराना मंदिर’ और ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं
इसे भी पढे
यूपी यूजीसी के Guideline को ध्यान मे रखते हुये एक्जाम का किया जाएगा फैसला पूरी खबर पढे