दुनिया में सबसे ऊंचे होंगे श्रीराम, सरयू किनारे लगेगी 823 फुट की मूर्ति
दुनिया में सबसे ऊंचे :सरयू किनारे बेहट घाट पर भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाए जाने का प्रस्ताव है। यह मूर्ति 251 मीटर यानि कि 823 फुट होगी, जिसका बेस 50 मीटर का होगा।
इस बेस में डिजीटल म्यूजियम बनाया जाएगा, जिसमें रामायण को दर्शाया जाएगा। यहां भगवान विष्णु के सभी अवतारों को तकनीक के माध्यम से दिखाया जाएगा।
मूर्तिकार नरेश कुमार कुमावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों पर उन्होंने भगवान श्रीराम की प्रतिमा का जो प्रतिरूप बनाया है,
वह आजानु बाहु होगी (आजानु बाहु एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जिसकी बाजुओं की लंबाई घुटने तक हो। मूर्ति निर्माण का कुछ कार्य गुरुग्राम में भी होगा। फिलहाल साशन द्वारा भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। अनुमति मिलते ही सरयू किनारे काम शुरू होगा।
इसे भी पढे
डीडीयू गोरखपुर यूनिवरसिटि की Last Year Student का Exam 3 September से
Statue of Ram Ayodhya Wikipedia