[ad_1]
हाइलाइट्स:
- डेल के कई शानदार लैपटॉप नए अवतार में लॉन्च
- लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लैपटॉप हुआ और ज्यादा अडवांस
- डेल के लैपटॉप की भारत में अच्छी खासी बिक्री होती है
टेक कंपनी Dell ने Dell XPS सीरीज के धांसू लैपटॉप Dell XPS 15 और Dell XPS 17 को बेहतर सीपीयू के साथ लॉन्च किया है, जिससे ये लैपटॉप फीचर्स के मामले में लेटेस्ट हो गए हैं। डेल एक्सपीएस सीरीज के इन स्मार्टफोन्स को इंटेल 11th जेनरेशन कोर H-series प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसी के साथ डेल ने Dell Precision 3561, Dell Precision 5560, Dell Precision 7560, Dell Precision 5760 और Dell Precision 7760 लैपटॉप मॉडल्स को भी लेटेस्ट 11th Generation Core H-series सीपीयू के साथ पेश किया है। डेल ने इसके साथ ही गेमर्स के लिए Dell Alienware M15 R6 गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें-Vivo Y12s 2021 ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च, देखें इस बजट फोन में क्या-क्या बदला
कीमत और वेरिएंट
Dell XPS 15 (9510) लैपटॉप को 1249 डॉलर यानी 91,800 रुपये में और Dell XPS 17 (9710) को 1,449.99 डॉलर यानी 1.06 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Dell Alienware M15 R6 को 1,299.99 डॉलर यानी 95,500 रुपये में पेश किया है। कंपनी ने Dell Precision सीरीज के नए रिफ्रेश्ड मॉडल की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें-iPhone 13 Series Mobiles के अहम फीचर का खुलासा, iPhone 12 से बेहतर बैटरी-कैमरा
Dell XPS 15 और Dell XPS 17 की खूबियां
डेल एक्सपीएस सीरीज के लैपटॉप की खूबियों की बात करें Dell XPS 15 (9510) में 15.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसे अलग-अलग डिस्प्ले ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है, एक वेरिएंट को 3.5K OLED टच डिस्प्ले और फिर तीसरे को 4K UHD+ टच डिस्प्ले ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं Dell XPS 17 में 17 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यूजर के पास 4K UHD+ डिस्प्ले खरीदने का भी विकल्प है।
ये भी पढ़ें-Jio ने फरवरी में इस तरह Airtel और Vi को छोड़ा पीछे, देखें इन कंपनियों के परफॉर्मेंस
Dell XPS 15 (9510) को 11th Gen Intel Core i9-11900H CPU और Nvidia GeForce RTX 3050 Ti GPU के साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप में 4 GB के साथ ही 4 टीबी तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इस लैपटॉप में थंडरबोल्ट पोर्ट्स, टाइप सी पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और हेडफोन जैक समेत अन्य फीचर्स हैं। वहीं बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं Dell XPS 17 में 11th Gen इंटेल कोर i9-11980HK CPU के साथ ही Nvidia GeForce RTX 3060 GPU है। इस लैपटॉप को 4GB RAM के साथ ही 4 टीबी स्टोरेज तक के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें-खास लोगों के लिए इस हफ्ते आ रहा OnePlus Watch Cobalt Edition, देखें खूबियां जबरदस्त
[ad_2]
Source link