Delhi Election Result 2020

Delhi Election Result आप ने फिर मारी बाजी

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Delhi Election Result 2020 आप ने फिर मारी बाजी

Delhi Election Result 2020 – दिल्ली मे बीते 8 फरवरी 2020 विधानसभा चुनाव मे वोट डाला गया और उसी दिन सभी पार्टी की कीस्म्त EVM मे बंद हो गया । और उसके कुछ देर बाद ही Exit Pole सभी न्यूज़ चनेलो ने अपनी अपनी Exit Pole के नतीजे दिखाये।

जिसमे AAP की सरकार बनती दिख रही थी । और सभी अपने अपने दावा करते थे हम Delhi मे सरकार बनाएगे । लेकीन आज मंगलवार के दिन चुनाव के नतीजे आए और रुझान मे भी आप सबसे आगे दिखती रही और लास्ट मे AAP पार्टी की जीत हुई ।

लेकिन AAP पार्टी के दुबारा एक बार सरकार बनने का सबसे बड़ा कारण है ईमानदारी से काम करना और अपने वादे पर खड़ा उतरना । वादे तो बहुत करते है लेकिन अपने वादे पूरा नही करते ,अगर करते भी तो उसकी गुणवत्ता बहुत अच्छा नही होता ।

लेकिन AAP की दिल्ली सरकार ने अपनी सच्ची राजनीति और अपने वादे निभाने के साथ साथ दिल्ली के आप जनता को सुविधा दी और लोगो ने उसको महसूस किया और आगे बेहतर करने का दुबारा मौका दिया ।

इसे भी पढे बड़ी जानकारी 

UP के सरकारी अस्पताल मे दवा के sample हुये फेल जाने इसका खेल 

Panic Button क्या है जो Emergency मे आप उसका अपयोग कर सकते है बीना किसी देरी के जाने हिन्दी मे 

दिल्ली सरकार (आप) ने अपने दिल्ली राज्य मे अपने अनुशार अच्छा काम किया और जनता के मन मे खड़ा उतरा और चुनाव मे किसी भी प्रकार का Negative Champion नही किया ।

लेकिन इसके विपरीत BJP और कॉंग्रेस ने दिल्ली मे सरकार बनाना तो दूर एक भी सीट नही जीत सकी और BJP ने 8 सीट जीती है ।लेकिन जैसा पूरे देश मे मोदी सरकार ने अपने काम को दिखया वो कुछ हद तक सही है ।

लेकिन जो ऊमीद 2014 मे लोकसभा मे मोदी जी ने दिया था वो वैसा नही हहों रहा जैसा वादा किया गया था । दिल्ली मे BJP के यह भी एक वजह हो सकता है कम से कम दिल्ली मे तो AAP के सरकार रहे और अन्य से पूरे 70 साल मे बेहतर किया है ।

आप ने दिल्ली मे दूबरा सरकार बनी है तो इससे अपने आप को बनाये रखने के लिए अपने वादे को पूरा करने के साथ साथ मजबूती से काम करना होगा ।

आम आदमी के चुनावी मुद्दा क्या था जाने

Delhi Election Result
Delhi Election Result

आम आदमी पार्टी दिल्ली 2020 के चुनवा मे वो अपने किये कामो को दिखया और बताया । साथ मे काम के नाम पर ही सभी से वोट देने का अपील की आज मंगलवार को AAP ने Delhi मे दुबारा सरकार बना ली ।

AAP ने अपने कामो मे गिनाते हिये पानी ,बिजली ,शीक्षा,CCTV camera ,सड़क ,नाली ,गली ,सीवर के पाइप  इत्यादि जीतने इनहोने काम कर के दिखाया था उसी के आधार पर AAP ने चुनाव लड़ी और जीत हासिल की ।

इधर देखे तो BJP ने अपने शाहीन बाग मुद्दे को लेकर दिल्ली चुनवा मे अपना चुनावी रणनीति शुरुवात की लेकिन यह बात रही के 3 से बढ़कर 8 सीटे  इस बार मिली लेकिन इसका मतलब यह नही की काम या विकास पर वोट हुआ ।

वास्तव मे देखा जाए तो आप ने काम पर ही वोट मागा और दिल्ली मे 62 सीट लेकर दूबारा सरकार चलाने के तैयारी है । आप ने अपने पुराने पुराने वादे को पूरा करते हिये न्ये के रूप मे दिल्ली के वर्ल्ड क्लास का city बनाना और स्वास्थ्य ,शिक्षा और तमाम तरह के सुविधा देने के बात कही है ।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top