1621595526_pic.jpg

corona death in uttar pradesh: 46% deaths from corona in uttar pradesh in 15 days, new cases are coming down यूपी में 15 दिन में कोरोना से 46 फीसदी घटी मौतें, कम आ रहे अब नए मामले

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • यूपी में कोरोना से पिछले 15 दिनों में कम हुई मौतों की संख्‍या
  • पहले की तुलना में नए मामले भी घटे, रिकवरी प्रतिशत में बढ़ोतरी
  • संक्रमण मामले घटने के हफ्ते-दस दिन बाद ही मौतों की संख्‍या हुई कम

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर ढाया है। अब काफी हद तक यह काबू में दिख रहा है। आंकड़े इसके प्रमाण है। 15 दिन में मौतें लगभग आधी (46 फीसद) घट गई है। सात मई को 372 मौतें हुई थी जो कि 21 मई को घटकर 172 हो गई है। 24 घंटे पहले मौतों की संख्या 238 थी। यूपी सरकार की ओर से ट्रीट ट्रेस्ट और टेस्ट का फॉर्मूला कुछ असरकारी नजर आने लगा है।

स्वास्‍थ्य विभाग आंकड़ों की मानें तो सात मई को 372 मौत हुई थी। नौ मई को 296, 18 मई को 255, 20 मई को 238 और 21 मई को 172 मौंते हुई है। जिस प्रकार तेजी से संक्रमण दर घट रही है, ठीक उसी प्रकार मौत के आंकड़ों में भी साफ कमी देखने को मिल रही है। संक्रमण के मामले घटने के हफ्ते-दस दिन बाद ही मौत के मामले घटने लगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अब इस संख्या में लगातार तेजी से कमी आएगी। कोरोना से होने वाली मौतों के साथ इस संबंध से चौतरफा आ रही खबरें राहत देने वाली हैं। यूपी सरकार की पहल पर जिस तरह ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट को मूल मंत्र मानकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और उनकी निगरानी में इस पर अमल हुआ है। अब उसका असर दिख रहा है। कोराना के संबंध में सरकार से मिले अन्य आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं।

Vertical transmission of Covid: मां से भ्रूण को हुआ कोरोना, जन्म के साथ मिलीं एंटीबॉटी, कोमा में गया लेकिन बच गया जिंदा, डॉक्टर की भी हैरान
कोरोना टेस्टिंग में यूपी पूरे देश में नंबर वन
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के सिर्फ 7735 नए केस आए। यह 24 अप्रैल को आए रिकॉर्ड 38055 से 30,320 कम है। इस दौरान 17,668 लोग संक्रमण से ठीक हुए। प्रदेश में अब कुल 1,03,276 एक्टिव मामले हैं। 30 अप्रैल को यह संख्या थी सर्वाधिक 3,10,783। इस तरह यह 68 प्रतिशत घटा है। रिकवरी दर में बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इस दौरान 2,89,210 टेस्ट हुए। अब तक प्रदेश 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। यह देश में सर्वाधिक हैं। प्रदेश में आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में यह टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

यूपी में कम हुई कोरोना की दूसरी लहर

यूपी में कम हुई कोरोना की दूसरी लहर

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top