लाखों -करोड़ो का भ्रष्टाचार पर्दे के पीछे बीजेपी ने किया है – आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाखों -करोड़ो का भ्रष्टाचार पर्दे के पीछे बीजेपी ने किया है उसके बारे में विस्तार से बताया है। आगे इन्होंने के कहा देश की जनता से छिपा कर और एलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर हुवा है।
आगे आप सांसद संजय सिंह ने कहा नियमों में बदलाव करके किया गया। हजारों -करोड़ो की टैक्स की छूट दी गयी। लाखों -करोड़ो कंम्पनियों को ठेका दिया गया। और सब कुछ पर्दे के पीछे चल रहा था।
सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देते हु कहा जिन्होंने ने मुँह से छाती से , दिमाग से ,जहाँ-जहाँ इनका डाटा छिपा हुवा था। सारा का सारा डाटा खींच के जनता के सामने निकाल के रख दिया।
आगे इन्होंने इस तरह से हुए भ्रष्टाचार पर खुलासा करते चलेंगे। बीजेपी को महा भ्रष्ट पार्टी बताते हुए आगे एक एक करके खुला किया। आगे इन्होंने से खुला से के दौरान कुल 33 ऐसे कम्पनियाँ का खुलासा किया। जिन कंपनियों को एक लाख करोड़ का घाटा हुवा पिछले सात वर्षो में।
आगे बताते हुए कहा इन कम्पनियाँ ने 450 करोड़ रूपये का चंदा बीजेपी को दिया है। दूसरी कटेगरी है 17 ऐसी कम्पनियाँ है जो 33 कम्पनियाँ में है ये तो ज़ीरो टैक्स दिया है या टेक्स्ट में रिवेट( टेक्स में छूट ) मिला है। 6 कम्पनियाँ ऐसे है जो भारतीय जनता पार्टी को 600 करोड़ का चंदा दिया है।
आगे इन्होंने ने कहा 1 ऐसे कम्पनी है जो अपने लाभ से 3 गुना ज्यादा चंदा दिया है। एक ऐसे कम्पनी का जिक्र किया जो अपने मुनाफ़े के 93 गुना ज्यादा चंदा दिया है। 3 कम्पनियाँ ऐसी है जिन्होंने ने 28 करोड़ का चंदा दिया है लेकिन टैक्स ज़ीरो पे किया है।
भारतीय एयरटेल 200 करोड़ का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया है। और 77 हजार करोड़ का घाटा हुवा है। 2017 से 2023 तक घाटे होने के बावजूद 200 करोड़ का चंदा दिया और 8200 करोड़ रूपये का टैक्स में छूट मिला है। आगे इन्होने बताया कुछ छूट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली है। बाकि छूट कैसे मिली है? ये रहस्य का विषय है।
DLF 25 करोड़ रूपये का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया है और इसको टोटल घाटा हुवा है 130 करोड़ का 7 वर्षो में। हुए टैक्स में 20 करोड़ की छूट मिली है।
स्टील सेटेक इंजीनीयरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिलेड 12 करोड़ रूपये का चंदा और कुल 150 करोड़ का घाटा हुवा है 7 साल में। और टैक्स में छूट मिली है एक करोड़ 60 लाख की।
आगे अन्य कंम्पनियों का जिक्र करते हुए खुलासे किये जो नीचे पढ़िए
धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 115 करोड़ का बॉन्ड ने इस कम्पनी ने खरीदा है बीजेपी को 24 करोड़ 96 लाख रूपये का चंदा दिया है। (सात सालो में ) घाटा 299 करोड़ रूपये का हुवा है। जीरो टैक्स पे किया है।
PRL डेवेल्पर्स 20 करोड़ रूपये का एलेक्ट्रॉल बॉन्ड ख़रीदा 10 करोड़ रूपये बीजेपी को भेंट चढ़ाई और टैक्स में इनको रिवेट मिला है 4 .7 करोड़ रूपये का और इस कम्पनी को घटा हुवा है 1550 करोड़ रूपये का।
युजिया फार्मा लिमिटेड (शरद रेड्डी की कम्पनी बताया ) 15 करोड़ रूपये का एलेक्ट्रोल बॉन्ड ख़रीदा है और 15 करोड़ रूपये का चंदा बीजेपी को दिया है। घाटा हुवा है 28 करोड़ रूपये का 7 वर्षो में। और टैक्स में छूट मिला है 7 करोड़ 20 लाख रूपये का।
माइत्रा एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 19 करोड़ का एलेक्ट्रोल बॉन्ड ख़रीदा 9 करोड़ 99 लाख ( लगभग 10 करोड़ )रूपये अकेले बीजेपी को दे दिया और 7 सालो में 86 करोड़ रूपये का घाटा हुवा है। टैक्स में छूट मिला है 126 करोड़ रूपये का।
टोटल ऐसे 17 कम्पनियाँ है आप नीचे दिए वीडियो को देखे।
वीडियो सोर्स : YouTube Channel Aam Aadmi Party Delhi
उपरोक्त सभी जानकारी इस वीडियो के आधार पर है।