1625779297_pic.jpg

amazon prime day sale 2021 date: बना लें अपनी Wishlist! Amazon Prime Day Sale 2021 इस दिन से शुरू, मिलेगा कैशबैक, डिस्काउंट और शानदार डील्स – amazon prime day sale 2021 date 26 july amazon sale with deals, discounts and product launches

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Amazon Prime Day Sale 2021 Date: अमेजन हर साल ग्राहकों के लिए प्राइम डे सेल को आयोजित करती है और इस साल भारत में Prime की 5वीं एनिवर्सरी है और इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपनी Prime Day 2021 सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जी हां, अमेजन प्राइम मेंबर्स का इंतजार खत्म हो गया है, बता दें कि इस साल 26 जुलाई और 27 जुलाई दो दिन तक सेल लाइव रहेगी और इस दौरान ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और शानदार डील्स मिलेंगी।

Prime Day Sale 2021 इस साल 25 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे यानी 26 जुलाई से शुरू होगी और 27 जुलाई तक सेल चलेगी। इस दौरान 300 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Vi यूजर्स अब Vi App के जरिए सर्च-बुक कर पाएंगे COVID 19 Vaccine स्लॉट, 5 आसान स्टेप्स में समझें कैसे

बता दें कि सेल के दौरान सहेली, लॉन्चपैड, कारीगर और अमेजन पर लोकल शॉप्स जैसे प्रोग्राम्स के सेलर्स प्रोडक्ट्स पर भी डील्स मिलेंगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दो दिनों की इस Amazon Prime Day Sale के लिए बड़ी तादाद में छोटे विक्रेता Amazon पर 8 जुलाई से 24 जुलाई तक डील्स को क्रिएट करेंगे।

amazon prime day 2021 sale

Amazon Prime Day Sale: मिलेंगी कई शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

अमेजन का कहना है कि प्राइम मेंबर्स बेस्ट डील्स और नए प्रोडक्ट लॉन्च की तरफ देख सकते हैं जिसमें Smartphones, एप्लायंसेज, Tv, अमेजन डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें-Huawei Band 6: लॉन्च हुआ आपकी सेहत का ख्याल रखने वाला फिटनेस बैंड, फ्री में मिलेगा Bluetooth Speaker भी

8 जुलाई शाम 5 बजे से 24 जुलाई रात 11:59 बजे तक प्राइम मेंबर्स SMBs द्वारा ऑफर किए जा रहे प्रोडक्ट्स से खरीदारी कर सकते हैं और प्राइम डे की खरीदारी पर 10 प्रतिशत Cashback (150 रुपये तक) प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि Prime Day 2021 सेल में एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी होगा।

amazon prime day 2021

Amazon Prime Day Sale: मिलेंगी कई शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

सेल के दौरान मोबाइल्स एंड एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक, टीवी एंड एप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक, किचन और होम एप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक, फायर टीवी और किंडल पर 50 प्रतिशत तक और अमेजन ब्रॉड्स पर 70 प्रतिशत तक की भारी छूट होगी।

ये भी पढ़ें- OnePlus Nord 2 5G: भारत में 22 जुलाई को धमाल मचाने आ रहा धाकड़ मोबाइल, इन सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं फोन

tv deals

Amazon Prime Day Sale: मिलेंगी कई शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का कैशबैक और प्राइम मेंबर्स जो अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Scroll to Top