1624999068_pic.jpg

Amazon Mega Music Fest Sale offers discount: ऐसा मौका ना छोड़ें! Amazon Sale में बंपर छूट के साथ खरीदें Earbuds, हेडफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स, बचेंगे पैसे – amazon mega music fest sale discount on earbuds, headphones and wireless bluetooth speakers

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Wireless Gadgets under 2000: आप भी अगर कोई ऑडियो गैजेट खरीदने का बहुत टाइम से प्लान कर रहे हैं लेकिन सेल का इंतजार था तो बता दें कि Amazon Mega Music Fest Sale चल रही है। सेल के दौरान Bluetooth Speakers ही नहीं Headphones और Earbuds भी भारी छूट के साथ आपको मिल जाएंगे। हम आपको Amazon Sale में मिल रही कुछ शानदार डील्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

Noise Air Buds Truly Wireless Earbuds Price in India
13mm ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ आने वाले इस Noise Earbuds के साथ 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद इस डिवाइस को 1,999 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर 4 घंटे का प्लेटाइम और चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 20 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं।

आ रहा है बढ़िया कैमरे वाला Samsung Galaxy M52 5G, लॉन्च से पहले कैमरा डीटेल्स लीक

Boat Airdopes 281 Pro Price in India
इन Boat Earbuds को 4,991 रुपये की भारी छूट के बाद 2,000 रुपये से कम कीमत में बेचा जा रहा है। बता दें कि ग्राहक इस डिवाइस को Amazon से 1,999 रुपये की कीमत (एमआरपी 6,990 रुपये) में खरीद सकते हैं। अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि ब़ड्स 32 घंटे तक का प्लेटाइम का वादा करते हैं।

JBL GO by Harman Portable Wireless Bluetooth Speaker
इस JBL Bluetooth Speaker पर ग्राहकों को 1000 रुपये की छूट अभी सेल के दौरान मिल जाएगी। छूट के बाद अमेजन पर इस डिवाइस को 1,699 रुपये (एमआरपी 2,699 रुपये) में बेचा जा रहा है। अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार, ऑप्टिमम ऑडियो सेटिंग्स पर 5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

Samsung का एक और धांसू फोन, Galaxy M52 5G में मिल सकता है ये दमदार प्रोसेसर, गीकबेंच पर लिस्ट

Mivi Roam 2 Wireless Bluetooth Speaker Price in India
आप भी अगर खुद के लिए कम कीमत में नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस मॉडल को 1900 रुपये के डिस्काउंट के बाद Amazon पर 1099 रुपये (एमआरपी 2,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर यह 24 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

2021 में अब तक Android और iPhone में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए ये पॉपुलर Apps, देखें टॉप 10 में किसने बनाई जगह

Zebronics Zeb Thunder Wireless BT Headphone
आप भी अगर पुराना Headphone बदलकर नया हेडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस डिवाइस पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद इस हेडफोन मॉडल को 699 रुपये (एमआरपी 1199 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार, हेडफोन्स 9 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Scroll to Top