[ad_1]
हाइलाइट्स:
- भारत में स्मार्ट स्पीकर की डिमांड बढ़ गई है
- बच्चों की एजुकेशन के लिए भी फायदेमंद
- ओटीटी ऐप्स के साथ ही वीडियो कॉलिंग का भी मजा मिलेगा
Amazon Echo Show 5 and Echo Show 10 launch price: भारत में Smart Speakers की बढ़ती डिमांड के बीच Amazon ने पॉपुलर Amazon Echo Show सीरीज के दो शानदार स्मार्ट स्पीकर Amazon Echo Show 5 और Amazon Echo Show 10 लॉन्च किए हैं, जो कि देखने में तो अच्छे हैं ही, साथ ही उनके फीचर्स भी कमाल के हैं। अमेजन इको सीरीज के ये नए स्मार्ट स्पीकर डिस्प्ले और इन-बिल्ट कैमरा के साथ ही Alexa वॉयस असिस्टेंट समेत कई और भी बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।
ये भी पढ़ें-आ रहा है तूफानी फोन! Huawei Nova 8i में 64 MP कैमरा और 66W सुपरचार्ज, देखें सारी खूबियां
कीमत कितनी?
Amazon के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्ट स्पीकर अमेजन इको शो 10 को सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं कीमत की बात करें तो Amazon Echo Show 10 को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Amazon Echo Show 5 को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसके ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर वेरिएंट हैं। आगामी 14 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू होगी। आपके पास अमेजन इको शो 5 को 6,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें-पहली बार! Realme के डीजो ब्रैंड के Dizo GoPods D ईयरबड्स और वायरलेस ईयरफोन लॉन्च, देखें कीमत
खूबियां कमाल कीं
अमेजन के लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर की खूबियों की बात करें तो Echo Show 10 में 10.1 इंच का HD डिस्प्ले है, जो कि 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। प्रीमियस साउंड क्वॉलिटी वाले इस स्मार्ट स्पीकर में इंटेलिजेंट मोशन टेक्नॉलजी है, जिसकी मदद से आपके बोलते ही इसका रोटेटिंग डिस्प्ले आपकी तरफ मुड़ जाएगा। इसके बाद आप अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट फीचर के जरिये कुछ भी देख सकते हैं या सुन सकते हैं। इस स्मार्ट स्पीकर में 10W का डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर लगा है। आप Amazon Prime, Netflix या अन्य ओटीटी ऐप का मजा इसमें ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Apple के न्यू जेनरेशन iPad Air में दिखेंगे OLED डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स, लॉन्च जल्द
Amazon Echo Show 5 की खूबियों की बात करें तो इस सेकेंड जेनरेशन इको शो में 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है, जो कि एचजी कैमरा से लैस है। अपने दोस्तो-करीबियों के साथ वीडियो कॉल करने के साथ ही दुनियाभर की जानकारी देखने या म्यूजिक सुनने के लिए आप इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन का यह स्मार्ट स्पीकर काफी मजबूत माना जाता है।
ये भी पढ़ें-खुश हो जाइए! डुअल स्क्रीन वाले Xiaomi Mi 11 Ultra की पहली सेल जुलाई में होगी, जानें क्यों हुई देरी
[ad_2]
Source link