1622354539_pic.jpg

amazon basics ac under 2000 rupees offer: सुपर धमाका ऑफर! 2000 रुपये से कम में घर ले जाइए 1 टन क्षमता वाला AC, गर्मी में सर्दी का अहसास – best ac under 2000 rupees amazon basics godrej voltas lg no cost emi available to buy on amazon india

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • एलजी का 1 टन 5 स्टार इनवर्टर स्पिलिट एसी 35,390 रुपये में उपलब्ध है
  • ऐमजॉन बेसिक्स 1 टन 3 स्टार नॉन-इनवर्टर स्पिलिट एसी 22,999 रुपये में मिल रहा है
  • गोदरेज का यह एसी 33,990 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से लिया जा सकता है

नई दिल्ली
अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए एयरकंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं और बढ़िया ऑफर्स के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। ऐमजॉन इंडिया पर वोल्टास, एलजी, ऐमजॉन बेसिक्स, गोदरेज एसी को बढ़िया डील्स और ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10 फीसदी ऑफ पाने का भी मौका है। आज हम आपको बताएंगे 1 टन वाले उन एसी के बारे में जो जिनका दाम 35 हजार रुपये से कम है।

Voltas 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (SAC_123_DZW, White)
वोल्टास का यह 1 टन एसी ऐमजॉन से 27,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। एसी को एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। वोल्टास के इस एसी को 110 स्क्वायर फीट तक के रूम साइज़ के लिए डिजाइन किया गया है। 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।

आसपास नहीं फटकेगी गर्मी! जबरदस्त फीचर्स वाले वोल्टास एयर कूलर, मिलेगी एसी जैसी ठंडक

LG 1 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Convertible 5-in-1 Cooling, HD Filter, 2021 Model, MS-Q12YNZA, White)
एलजी का यह एसी 35,390 रुपये में खरीदने के लिए ऐमजॉन पर उपलब्ध है। इस एसी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर दिया गया है। 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी के कंप्रेसर पर 10 साल की गारंटी मिलती है। इस एसी में ड्यूल इनवर्टर, ओशन ब्लैक फिन, कनवर्टेबल 4-इन-1, मैजिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

amazon basics ac (1)

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (2020, White)
ऐमजॉन ब्रैंड के इस एसी को 22,999 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस एसी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। एसी को 1,917 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 12 महीने के लिए खरीदने का मौका है। इसके अलावा एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए एसी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिलेगा। 1 टन क्षमता वाले इस नॉन-इवर्टर एसी को 110 स्क्वायर फीट तक वाले रूम में कूलिंग के इरादे से बनाया गया है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल हुआ है।

चौंकाने वाला दाम! बड़ी स्क्रीन वाले Realme TV 4K में जबरदस्त फीचर्स, एक्सपीरियंस होगा अलग

Godrej 1 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Anti Bacterial Filter, 2020 Model, GIC 12HTC5-WTA Split 5S, White)
गोदरेज का यह एसी 33,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 1 टन क्षमता वाले इस एसी को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। एसी को एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत छूट पर लिया जा सकता है। इस स्पिलिट एसी में इनवर्टर कंप्रेसर है जो हीट लोड के हिसाब से पावर अडजस्ट कर लेता है। 5 स्टार रेटिंग वाले इस एसी पर कंपनी 1 साल प्रॉडक्ट, 1 साल कन्डेन्सर और 10 साल कंप्रेसर वारंटी ऑफर कर रही है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Scroll to Top