[ad_1]
हाइलाइट्स:
- एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज में नया ऑप्शन
- यूजर्स को नहीं मिलेंगे कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स
- एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी
Airtel Rs. 128 Prepaid recharge plan Benefits validity: पॉपुलर टेलिकॉम नेटवर्क Airtel ने अपने यूजर्स के लिए Airtel Smart Recharge सेगमेंट में एक धांसू प्लान लॉन्च किया है, जो कि काफी जबरदस्त है। Airtel के 128 रुपये वाले नए प्रीपेड पैक में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यहां बता दूं कि एयरटेल के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज में यूजर्स को किसी प्रकार के फायदे नहीं मिलेंगे, यानी आप इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग, एसएमएस और डेटा से जुड़े फायदों से महरूम रहेंगे। ऐसे में जो लोग सिर्फ वैलिडिटी के लिए एयरटेल का रिचार्ज पैक ढूंढ रहे हैं, उनके लिए नया प्लान आ गया है, जो कि 128 रुपये का है और इसमें उन्हें 28 दिनों की वैधता मिलेगी।
ये भी पढ़ें-Alcatel ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड 11 सपोर्ट, देखें प्राइस-फीचर्स
Airtel 128 Smart Recharge plan में चूंकि यूजर्स को वैधता छोड़कर और किसी तरह के फायदे नहीं मिलते हैं, ऐसे में उन्हें STD कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड, लोकल कॉलिंग के लिए एक रुपये प्रति मिनट, लोकल मेसेज के लिए प्रति मेसेज एक रुपये और नैशनल मेसेज के लिए 1.5 रुपये प्रति मेसेज चार्ज देने होंगे। इसके साथ ही उन्हें हर एमबी डेटा के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें-खुश हो जाइए, आ रहे हैं धाकड़ फोन Poco F3 GT और Poco X3 GT, संभावित प्राइस-फीचर्स देखें
एयरटेल के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज प्लान के साथ ही यूजर्स चाहें तो 49 रुपये और 79 रुपये वाला स्मार्ट प्लान ले सकते हैं। 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 38.52 रुपये टॉकटाइम के साथ ही 100MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति मिनट लोकल-एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं 79 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 128 रुपये टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलते हैं। इसमें 60 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से नैशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें-ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन OPPO A93s 5G आ रहा, 48 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स
एयरटेल ने नया स्मार्ट रिचार्ज प्लान वैसे लोगों के लिए इंट्रोड्यूस किया है, जिनके पास कई सारे नंबर हैं और उनमें से कुछ वह महज इनकमिंग के लिए चालू रखना चाहते हैं। वैसे यूजर्स के लिए एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान सही है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया समेत अन्य टेलिकॉम नेटवर्क के भी ऐसे रिचार्ज प्लान हैं।
ये भी पढ़ें-देखकर दिल खुश करें! कुछ ऐसे होंगे Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3
[ad_2]
Source link