[ad_1]
हाइलाइट्स:
- 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और शानदार बैटरी लाइफ के साथ
- ऐसर क्रोमबुक सीरीज के लैपटॉप लुक और फीचर्स में शानदार होते हैं
- ऐसर एस्पायर वीरो नोटबुक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है
पॉपुलर इलेक्ट्रोनिक कंपनी Acer ने दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च किया है, जो कि Acer Chromebook सीरीज का है। Acer Chromebook Series में लैपटॉप के कई मॉडल्स लॉन्च हुए हैं, जो कि 17.3 इंच तक की स्क्रीन साइज में हैं। 13.5 से 17.3 इंच तक के डिस्प्ले वाले इन लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स हैं और जब कीमत की बात आती है तो ये बेहद कम दाम से लेकर मिड रेंज तक के हैं। इसी के साथ Acer Aspire Vero Notebook भी लॉन्च हुआ है, जो कि 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है।
ये भी पढ़ें-बस कुछ दिन इंतजार, आ रहा iQOO Z3 5G, लुक और फ्लैगशिप फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा
प्राइस और वेरिएंट
ऐसर का दावा है कि Acer Chromebook Series का 17.3 Inch Chromebook Spin 317 इंडस्ट्री का पहला ऐसा क्रोमबुक है, जो कि 17 इंच से ज्यादा बड़ी स्क्रीन के साथ है। कीमत की बात करें Acer Chromebook 317 (CB317-1H) की कीमत 379.99 डॉलर यानी करीब 27,500 रुपये है। वहीं Acer Chromebook Spin 713 (CP713-3W) की कीमत 699.99 डॉलर यानी 50,700 रुपये है।
ये भी पढ़ें-लॉन्च से पहले ही पता चला Samsung Z Fold 3 में क्या है खास, 6 कैमरे वाले इस फोल्डेबल फोन की देखें खूबियां
Acer Chromebook 514 (CB514-1W) मॉडल की कीमत 599.99 डॉलर यानी करीब 43,500 रुपये है। Acer Chromebook 314 (CB314-2H) कंपनी का सबसे सस्ता लैपटॉप है, जिसकी कीमत 269.99 डॉलर यानी करीब 20 हजार रुपये है। ऐसर के इन लैपटॉप की बिक्री अगले महीने अमेरिका में शुरू होगी और जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। ऐसर एस्पायर वीरो की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें-Redmibook Pro का Ryzen Edition Laptop लॉन्च, देखें मॉडल, प्राइस और फीचर्स
Acer Chromebook 317 की खूबियां
Acer Chromebook 317 की स्पेसिफकेशंस और फीचर्स की बात करें को इसमें 17.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। एंटी ग्लेयर कोटिंग से लैस इस लैपटॉप में Intel Celeron प्रोसेसर लगा है और यह क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। ऐसर का दावा है कि इस लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-Redmi Note 10 Pro 5G हुआ लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग बैटरी का कॉम्बो, देखें कीमत
Acer Chromebook Spin 713 की खूबियों की बात करें तो इसमें 13.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2256×1504 पिक्सल है। 11th जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में कई खास फीचर्स हैं। ऐसर ने Acer Chromebook 314 लैपटॉप को 14 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें-लो जी, एक और सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 5G आ गया, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां, देखें कीमत
[ad_2]
Source link