1626200819_pic.jpg

smartwatches under 5000: कम बजट वालों के लिए शानदार फीचर्स वाली 9 Smartwatches, मिलेगी 28 दिनों तक की तगड़ी बैटरी लाइफ, देखें पूरी लिस्ट – smartwatches under 5000 in india offers upto 28 hours battery life know details

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

Smartwatches under 5000: अगर आप अपने लिए कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली स्मार्टवॉच की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्राइस सेगमेंट में ग्राहकों को Boat Xtend Smartwatch, Noise ColorFit Pro 3, Redmi Watch, Crossbeats Ignite, Fire-Boltt Smartwatch, Realme Fashion Watch और NoiseFit Active, Amazfit Neo जैसी स्मार्टवॉच मिल जाएंगी। यहां हम आपको इन सभी वॉच के स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत की जानकारी देने वाले हैं।

Boat Xtend Smartwatch Price in India
Boat Smartwatch एक बजट स्मार्टवॉच है जो 300mAh की बैटरी से लैस है और एक बार चार्ज पर यह 7 दिनों तक चलती है। यह ऐसी पहली स्मार्टवॉच है जो इन बिल्ट Alexa सपोर्ट के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, SPO2 और स्ट्रेस मॉनिटर दिया गया है।

Boat Xtend Smartwatch

Smartwatches under 5000: कम कीमत में शानदार फीचर्स (फोटो- अमेजन)

स्ट्रेस लेवल को दिखाने के लिए स्ट्रेस मॉनिटर HRV (हार्ट रेट Variabilities) को रीड करता है। इस वॉच में 1.69 इंच टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 50 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं। कीमत की बात की जाए तो Boat Xtend Smartwatch की कीमत 3,499 रुपये है।

बॉडी टेंपरेचर बताने वाली सस्ती Timex Helix Smart 2.0 Smartwatch लॉन्च, कम कीमत में खूबियां करेंगी इंप्रेस

Noise ColourFit Ultra Price in India
Noise Smartwatch एक बार चार्ज पर 9 दिनों तक चलती है। बता दें कि इस स्मार्टवॉच की बिक्री भारत में 16 जुलाई से शुरू होगी। वॉच में ग्राहकों को 60 स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे। सेफ्टी की बात की जाए तो यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाती है। इस वॉच में हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स भी हैं। कीमत की बात की जाए तो Noise ColourFit Ultra की कीमत 4,499 रुपये है।

Redmi Watch Price in India
Redmi Smartwatch में 230mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है और सिंगल चार्ज पर यह 10 दिनों तक चलती है। इस वॉच में इन बिल्ट GPS और एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है जो कि लाइटिंग और वातावरण के हिसाब से खुद से डिस्प्ले की लाइट को एडजेस्ट करता है। वॉच 200 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है और इस Redmi Watch की कीमत 3,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- दो सेल्फी कैमरों के साथ आ रहा है Vivo S10 Pro, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर का कॉम्बो, देखें

Noise ColorFit Pro 3 Price in India
Noise Smartwatch में 210mAh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चलती है और यह 14 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। सेफ्टी की बात की जाए तो यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाती है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर दिया गया है।

Noise ColorFit Pro 3

Smartwatches under 5000: कम कीमत में शानदार फीचर्स (फोटो- अमेजन)

इस स्मार्टवॉच में 1.55 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 360 पिक्सल है। यह वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइस के साथ काम कर सकती है। इस डिवाइस में कस्टमाइजेबल और क्लाउड बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं और इसमें स्लीप ट्रैकिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। कीमत की बात की जाए तो Noise ColorFit Pro 3 की कीमत 4,499 रुपये है।

Fire-Boltt Smartwatch Price in India
Fire-Boltt स्मार्टवॉच एक बार चार्ज पर 8 दिनों तक चलती है और यह वॉच 14 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर दिया गया है। वॉच में 1.4 इंच फुल एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और यह वॉच 200 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है।

Fire-Boltt

Smartwatches under 5000: कम कीमत में शानदार फीचर्स (फोटो- अमेजन)

इसके अलावा वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स भी मौजूद हैं। कीमत की बात की जाए तो Fire-Boltt Smartwatch की कीमत 2,999 रुपये है।

Crossbeats Ignite Price in India
Crossbeats Ignite स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चलती है। इस स्मार्टवॉच में टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले दी गई है और यह IP68 रेटिंग के साथ आती है। वॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉच क्लाउड बेस्ड वॉच फेस और 6 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड में आती है और Crossbeats Ignite की कीमत 3,299 रुपये है।

ये भी पढ़ें- फिर टूटा महंगाई का कहर! महंगा हुआ 5000mAh बैटरी वाला Samsung का सस्ता फोन Galaxy M02, जानें नई कीमत

Realme Fashion Watch Price in India
Realme Fashion Watch में 160mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चलती है। इस वॉच में 1.4 इंच की कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 320×320 पिक्सल है। इस वॉच में हर्ट रेट और SpO2 मॉनिटर दिया गया है।

Realme Fashion Watch

Smartwatches under 5000: कम कीमत में शानदार फीचर्स (फोटो- अमेजन)

Realme Fashion Watch में 14 स्पोर्ट्स मोड और ट्रैक स्लीप, केलोरी बर्नड, स्टेप्स, डिस्टेंस वॉक दिया गया है। इसमें आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और स्मार्टवॉच के जरिए कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो Realme Fashion Watch की कीमत 3,499 रुपये है।

NoiseFit Active Price in India
NoiseFit Active स्मार्टवॉच में 320mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक चलती है। वॉच में 1.28 इंच कलर LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। इस वॉच में 24 x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, ऑक्सीजन (SpO2) और स्ट्रेस मॉनिटर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- पावर बैंक का झंझट खत्म! भारत आ रहा है 7000mAh की तगड़ी बैटरी वाला नया Tecno स्मार्टफोन

वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और यह डिवाइस वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इस वॉच में कस्टमाइजेबल और क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो NoiseFit Active की कीमत 3,499 रुपये है।

Amazfit Neo Price in India
स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Amazfit Neo एक रेट्रो लुक वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें 1.2 इंच की हमेशा ऑन रहने वाली ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी 28 दिनों तक चलती है। यह सबसे ज्यादा किफायती स्मार्टवॉच है।

इस वॉच में 160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 28 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह एक वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है जो कि हार्ट रेट मॉनिटर और 3 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इस वॉच में हार्ट रेट और स्लीप ट्रैक के लिए सेंसर दिया गया है। Amazfit Neo स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन के साथ काम करती है। कीमत की बात की जाए तो Amazfit Neo की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Scroll to Top