[ad_1]
हर इयरबड में 11.2mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, कंपनी के मुताबिक यह डीप बेस के साथ क्लियर साउंड प्रदान करते हैं। इन इयरफोन्स में एक इन-लाइन बटन दिया गया है जो म्यूजिक और कॉलिंग कंट्रोल करने के काम आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लेटेस्ट Realme Buds 2 Neo में क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-डेफिनेशन इनबिल्ट माइक्रोफोन है।
Realme Buds 2 Neo: Price in India
भारत में रियलमी बड्स 2 नियो की कीमत 499 रुपये तय की गई है, इसके दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं ब्लैक और ब्लू। उपलब्धता की बात करें तो इन Wired Earphones की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर शुरू हो गई है।
बता दें कि रियलमी बड्स 2 नियो के साथ कंपनी ने 1,299 रुपये की कीमत में Realme Beard Trimmer और 1,999 रुपये की कीमत में Realme Beard Trimmer Plus को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही मॉडल्स की बिक्री 5 जुलाई दोपहर 12 बजे से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी।
[ad_2]
Source link