[ad_1]
DIZO प्रोडक्टस की लॉन्च तारीख:
DIZO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि इसका पहला प्रोडक्ट 1 जुलाई को लॉन्च होगा। हालांकि, इस ट्ववीट में यह कंफर्म नहीं किया गया है कि इस दिन कौन-सा प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा। देखें ट्वीट:
अगर खबरों और लीक्स पर जाया जाए तो DIZO कंपनी स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसका नाम DIZO Watch हो सकता है। यह काफी हद तक Realme Watch 2 जैसी होगी जिसे कुछ ही महीनों पहले लॉन्च किया गया था। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि DIZO ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। इनके नाम DIZO GoPods और DIZO GoPods D बताए जा रहे हैं। ये ईयरबड्स Realme Buds Air 2 और Realme Buds Q2 पर आधारित होंगे। DIZO के ये दोनों ईयरबड्स वियतनाम के शॉपी नाम की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।
फटाफट करना है ट्रेन टिकट बुक तो अपनाएं यह तरीका, 12% तक डिस्काउंट के साथ मिनटों में ऐसे करें बुकिंग
DIZO फीचर फोन्स:
इस ब्रांड के फीचर फोन्स को भी लेकर कई खबरें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि DIZO कंपनी DIZO Star 500 और DIZO Star 300 पर काम कर रही है। यह फीचर फोन्स हैं। इन्हें यूएस रेग्यूलेटरी डाटाबेस FCC द्वारा सर्टिफाइड भी किया गया है। अगर इन फीचर फोन्स को लॉन्च किया जाता है तो यह Realme को फीचर फोन मार्केट सेगमेंट में अपने पैर फैलाने का मौका देगी।
[ad_2]
Source link