[ad_1]
बड़ी खबर! अपना पहला Laptop लॉन्च करने की तैयारी में Realme, कम बजट में मिलेगी MacBook जैसी फिनिश
एक सूत्र ने बताया है कि Jio Chatbot की मदद से अब जियो यूजर रीचार्ज, पैमेंट, सवाल के जवाब और शिकायत दर्ज जैसे कई काम कर सकते हैं। साथ ही कोविड 19 वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है WhatsApp Jio Chatbot का नंबर, आप भी अगर यही सोच रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में 7000770007 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप ओपन करके जियो चैटबॉट के साथ चैट को ओरन करें और Hi लिखकर भेजें।
22 जून को भारत आ रहा Xiaomi का सबसे पतला फोन Mi 11 Lite, फीचर्स से होगा फुली लोडेड
गौर करने वाली बात यह है कि चैटबॉट दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर यूजर्स के लिए भी काम करता है यानी अन्य यूजर्स भी वैक्सीन से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते हैं। अनरजिस्टर्ड नंबर या फिर नॉन-जियो नेटवर्क से जानकारी एक्सेस का आवेदन मिलने पर जियो चैटबॉट पहले यूजर का वेरिफिकेशन करेगा।
[ad_2]
Source link