1623026344_pic.jpg

best trimmer under 1000: बेस्ट Trimmer खरीदना चाहते हैं तो 1000 रुपये से कम में ये टॉप 5 ऑप्शन देख लीजिए, पसंद आएगा – top and best trimmer under 1000 in india for men, nova havells mi philips syska trimmers price features

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले ट्रिमर
  • शानदार बैटरी बैकअप और जबर लुक
  • पुरुषों की दाढ़ी और मूंछ के लिए बेस्ट

नई दिल्ली।
Top And Best Trimmer For Men Under 1000 In India:
कोरोना संकट काल में सलोन का बिजनेस काफी प्रभावित हुआ और लॉकडाउन में महीनों दुकानें बंद रहीं। ऊपर से लोगों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सलोन से दूरी बनाए रखी, क्योंकि वहां तौलिए और रेजर समेत अन्य चीजों से संक्रमण का खतरा ज्यादा था। ऐसी स्थिति में लोगों ने घर पर ही बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का प्रबंध किया और इस तरह भारत में Trimmers की डिमांड बढ़ी। लोग कम दाम में अच्छा ट्रिमर खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट के साथ ही ऑफलाइन दुकानों का रुख करने लगे।

ये भी पढ़ें-फ्री देखने का आसान तरीका! SonyLIV पर रिलीज नई फ़िल्में और वेब सीरीज देखें बिना पैसे के, होगी बचत

आप अगर कम दाम में अच्छे ट्रिमर की ख्वाहिश रखते हैं तो हमारी सलाह है कि आप 500 रुपये से लेकर 100 0 रुपये के बीच का ट्रिमर खरीदें, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में अच्छे होते हैं। 1000 रुपये तक के ट्रिमर जहां परफॉर्मेंस में अच्छे होते हैं, वहीं उनकी बैटरी भी अच्छी चलती है और वह काफी स्मूद चलता है। आज हम आपको 1000 रुपये से कम के 5 बेस्ट ट्रिमर के बारे में बताएंगे, जो कि Nova, Havells, Mi, Philips और Syska जैसी कंपनी के हैं। इन ट्रिमर्स की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देखें।

ये भी पढ़ें-लॉन्च से पहले देखें POCO M3 Pro 5G, OnePlus Nord CE 5G और iQOO Z3 के प्राइस-फीचर्स

Top and best trimmer for men under 1000 in india 1

लुक और फीचर्स में शानदार है यह ट्रिमर

HAVELLS bt5113c Trimmer for Men
पॉपुलर इलेक्ट्रोनिक कंपनी हैवेल्स के इस शानदार ट्रिमर को आप फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के बाद महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। देखने में जबरदस्त इस ट्रिमर के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 2 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। दाढ़ी और बाल बनाने के काम में आने वाले इस ट्रिमर की बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है।

ये भी पढ़ें-लो जी, आ रहा है Samsung Galaxy M21 प्राइम एडिशन, 20 MP सेल्फी कैमरा और 6000 mAh बैटरी

Top and best trimmer for men under 1000 in india 2

फिलिप्स के कई अच्छे ट्रिमर हैं

PHILIPS BT1210 Trimmer for Men
फिलिप्स ने ट्रिमर सेगमेंट में कई शानदार प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छे हैं। फिलिप्स के इस ट्रिमर को आप फ्लिपकार्ट पर 865 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं। दाढ़ी और मूंछ सेट करने के लिए फिलिप्स का यह ट्रिमर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-जान लीजिए! लॉन्च से पहले ही Xiaomi Mi 11 Lite 4G की कीमत लीक, फुल स्पेसिफिकेशंस भी देखें

Mi XXQ02HM Trimmer for Men
स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप समेत ढेरों प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली कंपनी एमआई ने बीते साल भारत में धांसू ट्रिमर भी लॉन्च किया था, जिसे आप फ्लिपकार्ट पर 975 रुपये में खरीद सकते हैं। एमआई का दावा है कि इस ट्रिमर को आप सिंगल चार्ज पर एक घंटे तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लुक और फीचर्स में खास इस ट्रिमर के साथ एक साल की वॉरंटी भी मिल रही है।

ये भी पढ़ें-यह मौका हाथ से जाने न दें! Flipkart Sale में Samsung, Realme समेत इन कंपनियों के फोन पर छूट ही छूट

Top and best trimmer for men under 1000 in india 3

नोवा का शानदार ट्रिमर

NOVA NHT 1053 Trimmer for Men
ट्रिमर सेगमेंट में नोवा अपने धांसू प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। नोवा के इस ट्रिमर को आप फ्लिपकार्ट पर 949 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस ट्रिमर को सिंगल चार्ज पर 160 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्रिमर में 40 तरह की लंबाई वाली दाढ़ी सेट कर सकते हैं। नोवा के इस ट्रिमर की भारत में अच्छी बिक्री होती है।

ये भी पढ़ें-काश ऐसा हो पाता! फ्लैगशिप फीचर्स वाला LG Velvet 2 Pro लॉन्च होते-होते रह गया, खूबियों की थी भरमार

Top and best trimmer for men under 1000 in india 4

बेहतरीन फीचर्स वाला ट्रिमर

Syska HT200 Pro Beard Pro Trimmer for Men
पॉपुलर इलेक्ट्रोनिक कंपनी सिस्का के इस ट्रिमर को आप फ्लिपकार्ट पर 765 रुपये में खरीद सकते हैं। पुरुषों के लिए पेश किए इस ट्रिमर का लुक काफी शानदार है। सिस्का का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 45 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सिस्का के इस ट्रिमर के साथ 2 साल की मैन्यूफैक्चर वॉरंटी मिल रही है।

ये भी पढ़ें-20 हजार से कम का Laptop चाहिए, ये लीजिए आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन ये हैं, देखें प्राइस और फीचर्स

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Sanjay Malhotra appointed new RBI governor
RBI के नए गवर्नर का नाम हुआ तय, लेकिन कौन है यह चौंकाने वाली शख्सियत?
Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Scroll to Top