[ad_1]
हाइलाइट्स:
- शानदार लुक और फीचर्स के साथ
- प्रो लेवल फीचर्स से खास बना यह ईयरबड्स
- शोर कम करने के लिए विशेष फीचर
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का Redmi ब्रैंड आज यानी 26 मई को Redmi Note 10 Series मोबाइल्स के साथ ही एक धांसू Earbuds Redmi AirDots3 Pro भी लॉन्च करने वाला है, जो कि ब्रैंड का पहला TWS डिवाइस है, जो एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) समेत कई खास फीचर्स से लैस है। Flagship Core Diamond नाम से लॉन्च इवेंट में रेडमी इन नए डिवाइसेस को लॉन्च करेगा। रेडमी की मानें तो एयरडॉट्स 3 प्रो में प्रो-लेवल फ्लैगशिप फीचर्स होंगे, जिनमें डीप नॉयज रिडक्शन प्रमुख है।
ये भी पढ़ें-आ गया बेहतर फीचर्स वाला Redmi Note 8 2021, जानें 2019 में लॉन्च फोन से अलग कैसे है यह?
युवाओं के लिए खास
Redmi AirDots3 Pro की खूबियों की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इसमें वायरलेस ईयरफोन इंडस्ट्री के हिसाब से सबसे कम लैटंसी देखने को मिलेगी। वहीं इसका लुक भी प्रो लेवल ईयरबड्स के जैसा होगा, जिससे युवा सैमसंग और एप्पल के ईयरबड्स की तरह रेडमी के ईयरबड्स की तरफ भी आकर्षित हों। रेडमी की मानें तो यह ईयरबड्स डीप नॉयज रिडक्शन के साथ ही थ्री स्पीड एक्टिव नॉयज रिडक्शन सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें-भारत में भी लॉन्च हो गया Microsoft Surface Laptop 4, मिलेंगे दो प्रोसेसर ऑप्शन, दाम देख लें
खूबियां जबरदस्त
Redmi AirDots3 Pro में नॉयज यानी शोर कम करने के लिए अलग-अलग मोड्स दिए हुए हैं, जिनमे डेली, ऑफिस और एयर टूर्स जैसे मोड प्रमुख हैं। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट मोड भी है, जिसमें यात्रा के समय गाड़ियों की शोर दब जाती है और यूजर्स को बात करने में किसी तरह ही समस्या नहीं होती। रेडमी ने कुछ महीने पहले चीन में Redmi AirDots 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के रूप में Redmi AirDots3 Pro को लॉन्च किया जा रहा है। रेडमी के इस धांसू ईयरबड्स को वाइट, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-आ गया प्रीमियम फीचर्स वाला Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पावरफुल बैटरी
[ad_2]
Source link