chandauli-loot_1622017952.jpeg

3.8 Million Robbed In Broad Daylight From The Customer Service Center On The Strength Of The Racket – तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 3.8 लाख की लूट

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 26 May 2021 12:46 AM IST

सार

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार की सुबह हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर तीन लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और मौजूद लोग।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार की सुबह हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर तीन लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। इस दौरान एक बदमाश ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। सूचना के बाद एसपी, एएसपी, समेत क्राइम ब्रांच व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियांव-रायपुर गांव निवासी अनंत श्रीवास्तव ब्लॉक मुख्यालय के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते है। हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह लगभग पौने दस बजे अनंत अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद शटर उठाकर अभी केंद्र के भीतर प्रवेश ही किये थे कि पहले से घात लगाये तीन बदमाश वहां पहुंच गये। बदमाशों ने वहां बैग में रखे तीन लाख अस्सी हजार रुपये केंद्र संचालक को तमंचा सटाकर लूट लिए।

इसके बाद तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार हो गये। इस बीच एक बदमाश ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी कर दिया। वहां एकत्र लोग तमंचे से गोली चलते ही भाग खड़े हुए। बदमाशों ने इस दौरान केंद्र संचालक का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने किसी प्रकार इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, एएसपी दयाराम समेत क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और धानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित केंद्र संचालक से घटना के बाबत जानकारी हासिल की। वहीं आसपास मौजूद सीसी कैमरों को भी खंगाला। एएसपी दयाराम ने बताया पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

धानापुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के समीप बैंक ऑफ बड़ौडा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना से पहले बदमाशों ने अपनी बाइक केंद्र से पचास मीटर की दूरी पर खड़ी कर दी थी। लोग के अनुसार इसके बाद तीन लोग केंद्र के बाहर नीम के पेड़ के पास बने चबुतरें पर बैठ गये थे। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने अपनी भनक किसी को भी नहीं लगने दी थी। 

सकलडीहा सर्किल में इस महीने में दिनदहाड़े लूट की यह दूसरी घटना है। छह मई को सकलडीहा के स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से भी बदमाशों ने 28 हजार रुपये लूट लिए थे। अभी तक पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी है। जिले में अपराध की यह स्थिति तब है जबकि वाराणसी में बैठे पुलिस के उच्चाधिकारी आये दिन जिले में चक्रमण करते रहते है। यहां तक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी अपराध को कम करने के लिए क्राइम मीटिंग में मातहतों की नकेल कसते रहते है।

सकलडीहा सर्किल में दिनदहाड़े लूट की पहली घटना 06 मई को हुई थी। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालिका सीमा सिंह से 28 हजार रुपये लूट लिये थे। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक बदमाशों को पकड़पाने में नाकाम है। घटना के बाद सीमा सिंह ने वहां से केंद्र को बंद कर दूसरे स्थान पर केंद्र खोल लिया है। इस मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि मंगलवार को धानापुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय केंद्र के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

विस्तार

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार की सुबह हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर तीन लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। इस दौरान एक बदमाश ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। सूचना के बाद एसपी, एएसपी, समेत क्राइम ब्रांच व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियांव-रायपुर गांव निवासी अनंत श्रीवास्तव ब्लॉक मुख्यालय के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते है। हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह लगभग पौने दस बजे अनंत अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद शटर उठाकर अभी केंद्र के भीतर प्रवेश ही किये थे कि पहले से घात लगाये तीन बदमाश वहां पहुंच गये। बदमाशों ने वहां बैग में रखे तीन लाख अस्सी हजार रुपये केंद्र संचालक को तमंचा सटाकर लूट लिए।

इसके बाद तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार हो गये। इस बीच एक बदमाश ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी कर दिया। वहां एकत्र लोग तमंचे से गोली चलते ही भाग खड़े हुए। बदमाशों ने इस दौरान केंद्र संचालक का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने किसी प्रकार इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, एएसपी दयाराम समेत क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और धानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित केंद्र संचालक से घटना के बाबत जानकारी हासिल की। वहीं आसपास मौजूद सीसी कैमरों को भी खंगाला। एएसपी दयाराम ने बताया पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

NEET UG 2025 Online Registration Date Released
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
NEET UG 2025 AAPAR id jaruri nhi
NEET UG 2025 Registration के लिए AAPAR ID जरुरी नहीं
NEET UG 2025
NEET UG 2025 में नहीं आएगा एक्स्ट्रा सवाल
FMGE January 2025 Result
FMGE 2025 January Result declared Direct link
Manmohan Singh
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन
Scroll to Top