[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Tue, 22 Jun 2021 12:48 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता टॉम ऑल्टर ने कई फिल्मों और सीरियल में अंग्रेज का किरदार निभाया लेकिन वह हमारी आपकी तरह दिल से पूरे हिंदुस्तानी थे। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। विदेशी दिखने वाले टॉम ऑल्टर असल में भारतीय मूल के थे। टॉम ऑल्टर का जन्म 22 जून साल 1950 को देहरादून के मसूरी में हुआ था। जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं।
टॉम ऑल्टर ने अपने पूरे फिल्मी सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने बंगाली, आसामी, गुजराती, तेलुगू और तमिल भाषा की फिल्मों में भी काम किया। टॉम ऑल्टर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1976 में आई रामानंद सागर की फिल्म चरस से की थी। इसके बाद उन्होंने कई शानदार कलाकार और निर्देशकों के साथ काम किया।
[ad_2]
Source link