1623698169_pic.jpg

सस्ता मगर झक्कास होगा OnePlus Nord N200 5G, लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशन लीक, देखें खूबियां – oneplus nord n200 5g specifications leak upcoming oneplus mobile might sport snapdragon 480 soc

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

[ad_1]

OnePlus Nord N200 5G Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus के आगामी स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड एन200 5G Mobile को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। हाल ही में एक टिप्स्टर ने वनप्लस के इस किफायती फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लीक की है। टिप्स्टर ने जिस रेंडर को साझा किया है वह काफी हद तक उसी छवि से मेल खाता है जिसे कथित तौर पर वनप्लस के सीईओ पीट लाउ द्वारा साझा किया गया था।

OnePlus Nord N200 5G Features

  • सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: नामी टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने इस आगामी OnePlus Mobile के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है। फोन में 6.49 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेंसिटी 405 पिक्सल प्रति इंच और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।

भूल गए या किसी को पता चल गया UPI PIN, Paytm पर चुटकियों में ऐसे रिसेट करें नया यूपीआई पिन

  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 480 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619 जीपीयू, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज हो सकती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
  • कैमरा: OnePlus Nord N200 के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/2.2, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस, अपर्चर एफ/2.4 दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी: इस OnePlus 5G Mobile में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिल सकती है।
  • बैटरी: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
  • डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.1×74.9×8.3 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम हो सकता है।

OnePlus Nord N200 5G Price (संभावित): इस वनप्लस स्मार्टफोन की संभावित कीमत $250 (लगभग 18,000 रुपये) से कम हो सकती है।

[ad_2]

Source link

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Fully Banned YouTube in Russia
YouTube in Russia, में YouTube पर वीडियो देखना मुश्किल जाने कारण
FMGE-June-2024-Result
FMGE 2024 June Result declared Direct link
NEET 2024 ADMIT LINK HERE
NEET UG 2024 Admit Card link Here अभी download करे
Sanjay Singh App neta
चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन चूका है - आप सांसद संजय सिंह
Indian Spices ban
भारत में बने मसालों में मिले कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक केमिकल
Scroll to Top