[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 31 May 2021 12:33 PM IST
बॉलीवुड एक मायानगरी हैं जहां किसका सितारा कब चमक जाएगा और कौन कब गुमनामी के अंधेरे में खो जाएगा, ये किसी को पता नहीं चल पाता है। बॉलीवुड में बहुत से सितारे ऐसे आए जिन्होंने पहली ही फिल्म से जबरदस्त सुर्खियां बटोर लीं।लोग इन सितारों के दीवाने हो गए। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि ये सितारा एक दिन इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहलाएगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर हुआ।
गुमनामी की जिंदगी जी रहे बॉलीवुड के ‘टार्जन’
आंखों में सपने लिए आए बहुत से सितारे सिर्फ वन टाइम वंडर बनकर रह गए। उनमें से कुछ सितारे फिल्मों में मुख्य भूमिका नहीं निभा पाए तो सपोर्टिंग रोल में खुश हो गए तो कुछ सितारे ऐसे भी रहें जो गुमनाम गलियों में चले गए। इसमें अभिनेता हेमंत बिरजे का नाम भी शामिल है जिन्हें कभी बॉलीवुड का ‘टार्जन’ कहा जाता था। कभी रातों रात चमकता सितारा बने हेमंत आज गुमनाम हो चुके हैं।
[ad_2]
Source link